उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक मेले के दौरान बड़ा हादसा हो गया. बिना फिटनेस चेक किए मेले में 'मौत का कुआं' चलाया जा रहा था, जहां करतब दिखाते हुए हादसा हो गया. कार और बाइक के अचानक नीचे गिर जाने की वजह से दो बाइक सवार स्टंटमैन घायल हो गए.
इस दौरान लकड़ी के कुएं पर सैकड़ों की तादाद में भीड़ मौजूद थी. तमाशबीनों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसे जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही बताई जा रही है. ऐसे में प्रशासन पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है.
यह घटना सैदनगली थाना इलाके की है, जहां झारी कस्बे में उर्स का मेला आयोजित किया गया था. मेले की अनुमति तो दे दी गई पर मेले में झूले और मौत का कुआं बिना फिटनेस चेक किए ही लगवा दिया गया.
यहां देखिए वीडियो
मेला चलता रहा और इस दौरान उसमें लगे मौत के कुएं में कार और बाइक से स्टंट करने के दौरान अचानक कार और बाइक में टक्कर हो गई. इसके बाद दो स्टंटमैन एक दूसरे से टकरा कर नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां फर्स्ट एड देने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
फिलहाल दोनों घायल स्टंटबाजों की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया गया है कि पिछले 24 घंटे बीत जाने के बावजूद इस पूरे मामले में अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है.