scorecardresearch
 

देवरिया: चलती ट्रेन से कूदकर कैदी फरार, तीन सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पेशी से वापस लाये जाते वक्त कैदी चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया. इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलम्बित कर दिया गया है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पेशी से वापस लाये जाते वक्त कैदी चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया. इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलम्बित कर दिया गया है.

Advertisement

गृह विभाग के सूत्रों ने बताया कि आयुध अधिनियम के मुकदमे में देवरिया जिला जेल में निरुद्ध कैदी चन्दन सिंह को संतकबीर नगर की एक अदालत में पेशी के बाद ट्रेन से वापस लाया जा रहा था. ट्रेन जब देवरिया जिले की सीमा में बैतालपुर तथा देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची तो सिंह शौच जाने के बहाने उठा और आरक्षी सुकेश सिंह को धक्का देकर चलती ट्रेन से कूद गया.

उन्होंने बताया कि सिंह को पकड़ने के लिये आरक्षी सुकेश भी ट्रेन से कूद गया जिससे उसके सिर तथा कमर में गम्भीर चोट आयी. उसे उपचार के लिये गोरखपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है.

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने पर आरक्षी सुकेश सिंह, राजेन्द्र प्रसाद तथा राहुल शर्मा को निलम्बित कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement