scorecardresearch
 

यूपी: कोरोना में ज्यादा फीस वसूलने वाले अस्पतालों पर एक्शन, मरीजों को वापस कराए पैसे

गौतम बुद्ध नगर में कोरोना मरीजों से निर्धारित दरों से प्राप्त की गई अधिक धनराशि, मरीजों और उनके परिवारों को वापस कराई गई है. ये कार्रवाई डीएम सुहास एल वाई के निर्देश पर की गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गौतम बुद्ध नगर में आठ मरीजों के पैसे कराए वापस
  • CM योगी ने दिए हैं निर्देश
  • निर्धारित फीस से अधिक वसूलने पर चलेगा डंडा

कोविड-19 महामारी में अस्पतालों द्वारा अधिक फीस वसूलने के मामले सामने आ रहे हैं. एक तरफ कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था चौपट हो रखी है. लोगों को काम नहीं मिल रहा तो दूसरी तरफ कोरोना होने पर निजी अस्पतालों में मोटी रकम वसूली जा रही है. ऐसे ही अस्पतालों से योगी सरकार वसूली गई मोटी फीस वापस मरीजों और उनके परिवारों को दिला रही है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर गौतम बुद्ध नगर में भी इसी प्रकार की एक बड़ी कार्यवाही की गई है. गौतम बुद्ध नगर में कोरोना मरीजों से निर्धारित दरों से प्राप्त की गई अधिक धनराशि, मरीजों और उनके परिवारों को वापस कराई गई है. ये कार्रवाई डीएम सुहास एल वाई के निर्देश पर की गई है.

ऑक्सीजन में पहले नंबर पर है भारत, मोदी सरकार की लापरवाही से आया संकट- प्रियंका गांधी

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उनकी टीम के अधिकारियों द्वारा बड़ा कदम उठाते हुए 8 मरीजों को पैसे वापस कराए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जांच करने के बाद अतिरिक्त ली गई राशि वापस कराई गई है.

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भ्रमण के दौरान जिला प्रशासन को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक अहोरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मरीजों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर यह कार्यवाही सुनिश्चित की गई है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि इसके अलावा यदि अन्य मरीजों की भी शिकायतें प्राप्त होंगी तो उनके संबंध में गहन जांच करते हुए, ली गई अधिक धनराशि संबंधित मरीजों को वापस कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.


 

Advertisement
Advertisement