उत्तर प्रदेश के नए नवेले मंत्री उपेंद्र तिवारी अचानक ही चर्चा में है. दरअसल तिवारी का एक वीडियो वायरल हो रखा है, जिसमें वे विधानसभा स्थित अपने दफ्तर के बाहर झाड़ू लगाते दिख रहे हैं.
हुआ यूं कि योगी आदित्यनाथ के मंत्री उपेंद्र तिवारी जब विधानसभा में अपने दफ्तर पहुंचे, तो वहां कचरा बिखरा पाया. इसे देखते हुए उन्होंने झाड़ू उठाया और सफाई करने लग गए. इस दौरान वहां मौजूद अधिकारी दंग खड़े देखते रहे.
यूपी के 44 वर्षीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों के साथ शपथ ली थी वे अपने आस-पास के इलाके को साफ रखेंगे. उन्होंने अपने मंत्रियों साफ-सफाई के काम के साल भर में 100 घंटे देने का कहा था.
इससे पहले सीएम आदित्यनाथ कल खुद सचिवालय का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्हें सीढ़ियों और दीवारों पर गुटखे के निशान दिखे, जिसके बाद उन्होंने लोक भवन के अंदर सभी अधिकारियों के पान-गुटखा खाने पर बैन लगा दी.