scorecardresearch
 

योगी आदित्यनाथ बोले-राहुल की यात्रा किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने के बराबर

भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने राहुल की किसान यात्रा और खाट सभा पर निशाना साधते हुए कहा है. कि कांग्रेस किसान यात्रा के नाम पर किसानों के घाव पर नमक छिड़कने का काम कर रही है. आज देश या प्रदेश में किसान बदहाल है, तो उसके लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार है. कांग्रेस ने 70 सालों में से तकरीबन 55 साल देश में राज किया है इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है.

Advertisement
X
भाजपा सांसद, योगी आदित्यनाथ
भाजपा सांसद, योगी आदित्यनाथ

Advertisement

भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने राहुल की किसान यात्रा और खाट सभा पर निशाना साधते हुए कहा है. कि कांग्रेस किसान यात्रा के नाम पर किसानों के घाव पर नमक छिड़कने का काम कर रही है. आज देश या प्रदेश में किसान बदहाल है, तो उसके लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार है. कांग्रेस ने 70 सालों में से तकरीबन 55 साल देश में राज किया है इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है.

आदित्यनाथ ने साधा राहुल गांधी पर निशाना
संतकबीरनगर पहुचे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में पहली बार खाद्द के दाम कम हुए है पहली बार सभी किसानो के खेतो की लिए कृषि सिचाई योजना प्रारम्भ होने जा रही है मैं पहल गाँधी से पूछना चाहता हूँ की कांग्रेस ने पिछले 55 सालों में इसे लागू क्यों नहीं किया. उन्होंने कहा की राहुल की ये यात्रा किसानों के जख्मों पर नमक छिडकने के बराबर है कांग्रेस ने किसानो का शोषण किया है और कांग्रेस की वजह से ही देश का किसान बदहाल है.

Advertisement
Advertisement