उत्तर प्रदेश के शामली जिले का कांधला कस्बा पिछले दिनों लोगों के पलायन के आरोपों की वजह से खूब चर्चा में रहा था. बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने सबसे पहले ये मुद्दा उठाते हुए कहा था कि यहां से अनेक हिंदू परिवारों को भय की वजह से पलायन करना पड़ा.
बाद में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम ने भी क्षेत्र का दौरा करने के बाद कहा था कि कांधला और कैराना में दबंगों और अपराधियों के खौफ के चलते कई परिवारों को पलायन करना पड़ा. अब कांधला में ही एलम गांव से दबंगों के कहर की वजह से एक मुस्लिम परिवार के पलायन की खबर आई है.
बताया गया है कि 21 अगस्त को जहीर नाम के शख्स के परिवार में लड़की की शादी की वजह से खुशियों का माहौल था. लेकिन तभी गांव के दबंगों ने घर पर धावा बोल दिया. आरोप है कि दबंग घर में रखी रकम और दुल्हन के जेवरात लूट कर ले गए. विरोध करने पर जहीर के परिवार से एक महिला समेत पांच लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया.
सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उसने दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. जहीर के घरवालों का आरोप है कि उन्हीं के एक सदस्य को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया. जहीर के घरवालों का ये भी आरोप है कि कांधला थाने में एसएचओ ने उनकी एक नहीं सुनी और डांट-डपट कर भगा दिया.
पीड़ित परिवार का कहना है कि दबंग आए दिन उनके घर में घुसकर बहू-बेटियों से छेड़छाड़ करते हैं. इस सब से तंग आकर और पुलिस से कोई मदद नहीं मिलने की वजह से आखिरकार जहीर का परिवार सोमवार रात को गांव से पलायन कर गया. पड़ोस के लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश भी बहुत की. लेकिन उनका कहना था कि यहां सुरक्षित नहीं होने की वजह से उनके सामने पलायन के अलावा कोई और रास्ता नहीं है.