उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में 10 अक्टूबर को दुर्गा पूजा विसर्जन यात्रा के दौरान हुए विवाद में प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है. जिला मजिस्ट्रेट ने बुधवार को पांच लोगों को नोटिस जारी किया है. सबसे पहले इस विवाद में शामिल 51 नामजद लोग और एक अज्ञात के खिलाफ 17 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था.
उनमें से लगभग 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया. अब कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए प्रशासनिक टीम ने घटनास्थल के पास बने मदरसे और चार अन्य लोगों को अवैध अतिक्रमण हटाने की नोटिस दी है. नोटिस बाकायदा उनके मकान के ऊपर लगा दी गई है. इन सभी को जुर्माना जमा करने और जवाब दाखिल करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है. ऐसा न करने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है.
दरअसल, बीते सोमवार की रात बल्दीराय थानाक्षेत्र के इब्राहिमपुर में दुर्गापूजा विसर्जन यात्रा के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों में झड़प हो गई थी. इसको लेकर उप निरीक्षक राकेश ओझा ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि दर्जनों लोगों ने मूर्ति विसर्जन के दौरान विवाद कर पथराव किया था. इतना ही नहीं, वहां खड़े वाहनों में आग लगाकर जमकर उत्पात मचाया गया था.
5 लोगों को अवैध निर्माण हटाने का नोटिस
वहीं, हेमनापुर गांव के रहने वाले अख्तर को अवैध अतिक्रमण हटाने की नोटिस और एक लाख 75 हजार रुपए जुर्माना भरने का आदेश दिया गया है. इसी गांव के अजमुद्दीन को अवैध अतिक्रमण हताने का नोटिस देते हुए दो लाख 16 हजार रुपए जुर्माना भरने का आदेश दिया गया है.
तहसीलदार ने शमसुद्दीन को भी अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्देश देते हुए दो लाख 79 हजार रुपए जुर्माना भरने का आदेश दिया है. इसके अलावा श्रीराम यादव को भी अतिक्रमण हटाने के साथ एक लाख 12 हजार 500 रुपए जुर्माना भरने का आदेश दिया है. इन सभी को तीन दिनों का समय दिया गया है.
मामले में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया, "अभी तक इस मामले में 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कार्यवाही को लेकर तहसील बल्दीराय ने हेमनापुर के मदरसे के प्रबंधक को अवैध अतिक्रमन हटाने की नोटिस भेजा है. साथ ही दो लाख 29,500 रुपए जुर्माना भरने का आदेश दिया है."