scorecardresearch
 

एक अस्पताल, जिसने अपने शिलान्यास के लिए किया 40 साल तक इंतजार

कहते हैं कि जिस इलाके में राजनीतिक और प्रशासनिक इच्छाशक्ति की कमी हो जाती है उस इलाके में विकास रुक जाता है. कुछ ऐसा ही वाकया सामने आया है यूपी के चंदौली में. जहां कमालपुर इलाके में एक सरकारी अस्पताल को अपने शिलान्यास का चालीस साल तक इंतजार करना पड़ा.

Advertisement
X
अस्पताल का शिलान्यास करते विधायक मनोज सिंह
अस्पताल का शिलान्यास करते विधायक मनोज सिंह

कहते हैं कि जिस इलाके में राजनीतिक और प्रशासनिक इच्छाशक्ति की कमी हो जाती है उस इलाके में विकास रुक जाता है. कुछ ऐसा ही वाकया सामने आया है यूपी के चंदौली में. जहां कमालपुर इलाके में एक सरकारी अस्पताल को अपने शिलान्यास का चालीस साल तक इंतजार करना पड़ा.

आपको जानकार हैरानी तो होगी लेकिन ये सच है. हालांकि चालीस साल बाद ही सही अब जब इस अस्पताल का शिलान्यास हो गया है तो यहां के लोगों में एक उम्मीद जगी है कि अब उनको इलाज के लिए दूरदराज के इलाकों में भटकना नहीं पड़ेगा.

Advertisement

स्थानीय विधायक के प्रयास से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शुरू हो गया, लेकिन इस स्वास्थ्य केंद्र की नींव की ईंट रखने में जो वक्त लगा है वह हैरान कर देने वाला है. अस्पताल बनाने का प्रस्ताव पास होने के चालीस साल बाद इसके निर्माण का काम शुरु हुआ है. चालीस साल पहले वर्ष 1974 में इस इलाके की चकबंदी हुई थी. उसी दौरान यह प्रस्ताव पास हुआ था की ग्राम समाज की जमीन पर सरकारी अस्पताल बनवाया जाएगा, लेकिन साल दर साल बीतते गए न तो सरकार ने रूचि दिखाई और न ही जन प्रतिनिधियों ने.

विधायक ने जगाई फिर से उम्मीद
नाउम्मीद हो चुके थे गांव के कुछ लोगों ने आखिरकार स्थानीय विधायक से इस मसले पर बात की और पूरा मामला बताया. इसके बाद स्थानीय विधायक मनोज सिंह ने जिला प्रशासन से बात कर इस मामले को गंभीरता से लिया और लोगों को आश्वस्त किया की यहां पर सरकारी अस्पताल बनाया जायेगा. विधायक और जिला प्रशासन के प्रयास के बाद स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास हो गया और लोगों में उम्मीद जगी है कि आने वाले दिनों में अब उनको इलाज के लिए दर दर भटकना नहीं पड़ेगा.

Advertisement

वहीं स्वास्थ्य विभाग का यह दावा है कि अगले साल के अंत तक यह अस्पताल मरीजों की सेवा के लिए खोल दिया जाएगा. चंदौली के सीएमओ डॉ आरएन सिंह ने बताया की इस अस्पताल के लिए 1 करोड़ 97 लाख रुपये का बजट पास हो चुका है और अगले साल तक अस्पताल का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा. वहीं स्थानीय विधायक मनोज सिंह कहते हैं कि इस अस्पताल के खुल जाने से इलाके के लोगों को काफी राहत मिलेगी.

Advertisement
Advertisement