आने वाले लोकसभा चुनाव के लिये नरेन्द्र मोदी को बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने की जैसे ही घोषणा की गयी, वैसे ही नरेन्द्र मोदी के लखनऊ से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावनायें तेज हो गयी हैं.
अटकलें पहले भी थी. माना जा रहा है कि मोदी अपने पीएम कैंपेन की शुरुआत इसी लखनऊ सीट से कर सकते हैं, जो बीजेपी के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम हुआ करती थी. एक तरफ जहां लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं की जबरदस्त इच्छा है कि मोदी लखनऊ की लोकसभा सीट से चुनाव लड़ें वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी का कहना है कि मोदी के लखनऊ से चुनाव लड़ने से पार्टी के कार्यकर्ताओ का उत्साह बढ़ेगा.
शुक्रवार को लखनऊ बीजेपी ऑफिस को मानो मालूम था कि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित कर दिया जायेगा. लखनऊ ऑफिस को न केवल सजाया गया था बल्कि कार्यकर्ता ढोल नगाड़े और पटाखों के साथ पहले से तैयार बैठे थे. जैसे ही मोदी के नाम का ऐलान हुआ बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ताओं का उत्साह और हंगामा देखते बनता था.
अब उत्साहित कार्यकर्ता इस बात की मांग कर रहे हैं कि मोदी को लखनऊ से ही लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए क्योंकि इसी सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी चुनाव लड़े थे और प्रधानमंत्री बने थे. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं का ये भी मानना है कि अगर नरेन्द्र मोदी यूपी के किसी भी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे तो इसका सीधा फायदा बिहार सहित कई और पड़ोसी राज्यों को भी मिलेगा.
देखा जाये तो यूपी के बहुत से बीजेपी नेताओं की यही इच्छा है कि नरेन्द्र मोदी लखनऊ से ही चुनाव लड़ें. हालांकि नरेन्द्र मोदी को लखनऊ की लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी का कहना है कि इस संबंध में कोई भी निर्णय पार्टी का केन्द्रीय संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति करेगी. लेकिन उन्होंने इतना जरूर माना कि अगर मोदी यहां से लड़े तो कार्यकर्ता जरूर उत्साहित होगें.
लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा, 'हमारी तरफ से केन्द्रीय संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति का जो निर्णय आयेगा, उसको हम पूरी तरह से पालन करेगें. यदि यूपी से चुनाव लड़ाने के संबंध में कोई निर्णय आयेगा तो हम उसका स्वागत करेगें और ये हमारे लिये खुशी की बात होगी और कार्यकर्ताओ में उत्साह बढ़ेगा.
उत्तर प्रदेश बीजेपी गलियारों में चर्चा इस बात की है कि अमित शाह को यूपी का प्रभारी बनाने के बाद मोदी के लखनऊ से चुनाव लड़ने की संभावनाए तेज हो गयी हैं. लेकिन अगर पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह अपनी गाजियाबाद सीट छोड़कर लखनऊ से चुनाव लड़ना चाहेंगे तो हो सकता है कि नरेन्द्र मोदी वाराणसी सीट से अपनी किस्मत आजमायें.