scorecardresearch
 

बिहार के बाद यूपी की ओर बढ़ी मुकेश सहनी की VIP, अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. पार्टी के अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने बताया कि 2 जुलाई को लखनऊ में उनकी पार्टी का लॉन्चिंग है.

Advertisement
X
मुकेश सहनी
मुकेश सहनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वीआईपी यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ेगी
  • बिहार सरकार में मंत्री हैं वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी
  • अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी वीआईपी

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. पार्टी के अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने बताया कि 2 जुलाई को लखनऊ में उनकी पार्टी का लॉन्चिंग है. वीआईपी बिहार में एनडीए गठबंधन में है. लेकिन उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी. बिहार में वीआईपी 3 साल पुरानी पार्टी है और अभी उसके चार MLA और 1 एमएलसी हैं. 

Advertisement

मुकेश सहनी पार्टी मुखिया के साथ बिहार सरकार में पशु एवम मत्स्य संसाधन मंत्री हैं. मुकेश सहनी निषादों के लिए अलग से आरक्षण चाहते हैं. बता दें कि यूपी में 14% निषाद हैं. मुकेश सहनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 150 सीटें ऐसी हैं, जहां उनकी पार्टी चुनाव लड़ सकती है. उनका कहना है कि निषाद की उपजातियों को मिलाकर कुल आबादी के 14 प्रतिशत है.

सहनी ने कहा कि वे 25 जुलाई को दस्यु फूलन देवी की याद में समारोह का आयोजन करेंगे, जो उत्तर प्रदेश के हर जिले में मनाया जाएगा. मुख्य समारोह गोरखपुर में मनाया जाएगा. फूलन देवी की 25 जुलाई 2001 को दिल्ली में हत्या हुई थी. मुकेश सहनी का राजनैतिक जीवन बहुत पुराना नहीं है. 2014 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा और अगले साल से वे राजनीति में सक्रिय रूप से काम करने लगे. 2015 के विधानसभा चुनाव में वे बीजेपी के साथ थे, लेकिन उसके बाद महागठबंधन में शामिल हो गए और 2018 में विकासशील इंसान पार्टी बनाई. 2019 का लोकसभा चुनाव महागठबंधन से लड़ा लेकिन सफलता नहीं मिली. 

Advertisement

2020 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महागठबंधन के प्रेस कॉन्फ्रेंस से वॉकआउट कर एनडीए में शामिल हुए. बीजेपी ने उन्हें 11 सीट दी, जिनमें 4 सीटो पर मुकेश सहनी की पार्टी ने सफलता पाई, लेकिन वह खुद चुनाव हार गए. बाद में उन्हें मंत्री बनाकर एमएलसी बनाया गया. मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अच्छी सरकार चल रही है. लालू यादव से बातचीत या फिर बीच बीच मे नाराजगी की बात पर उनका कहना है कि सभी नेताओं से संबंध हैं, इसलिए बातचीत करना कोई गलत नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement