मुसलमानों के बरेलवी संप्रदाय के मौलाना तौकीर रजा को अब समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ज्यादा तवज्जो देने के मूड में नहीं हैं. इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष रजा ने जैसे ही सपा से गठबंधन तोड़ने की घोषणा की, वैसे ही सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस लेने के आदेश जारी कर दिए.
बरेली पुलिस प्रशासन को शासन से इस बारे में आदेश आ गया है. माना जा रहा है कि सोमवार को सुरक्षा वापस हो जाएगी. एसएसपी आकाश कुलहरि ने इसकी पुष्टि की है. गौरतलब है कि मौलाना को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी. पिछले महीने दर्जा राज्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मौलाना के पास सुरक्षा बनी हुई थी. शनिवार को जब उन्होंने सिटी स्टेशन स्थित आईएमसी मुख्यालय पर सपा से तमाम रिश्ते खत्म किए, तब भी सुरक्षाकर्मी उनके साथ थे.
सपा से रिश्ता तोड़ते वक्त मौलाना ने जमकर गुस्सा निकाला. उन्होंने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कद्दावर मंत्री आजम खां की भी जमकर मुखालफत की. लेकिन इनमें सिर्फ आजम खां ने ही रजा को जवाब दिया था.