scorecardresearch
 

दयाशंकर के परिवार ने की नसीमुद्दीन की गिरफ्तारी की मांग

बीएसपी प्रमुख मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले दयाशंकर सिंह को यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को बिहार के बक्सर से गिरफ्तार कर लिया है.अब दयाशंकर सिंह के परिवार ने बीएसपी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
X
दयाशंकर
दयाशंकर

Advertisement

बीएसपी प्रमुख मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले दयाशंकर सिंह को यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को बिहार के बक्सर से गिरफ्तार कर लिया है. दयाशंकर सिंह के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में बीएसपी नेताओं ने एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद से वह फरार चल रहे थे. बिहार के बक्सर में दयाशंकर सिंह को गिरफ्तार करने के बाद यूपी एसटीएफ उन्हें पहले मऊ ले गई जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि उन्हें देर रात लखनऊ ले जाया जा सकता है.

यूपी के एडीजी एलओ दलजीत चौधरी ने बताया कि दयाशंकर की गिरफ्तारी के लिए कोशिशें जारी थी. जिसको लेकर कई सारी टीमें बनाई गई थी. शुक्रवार को उन्हें बिहार के बक्सर से गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. दलजीत सिंह चौधरी ने कहा कि दयाशंकर की गिरफ्तारी को लखनऊ पुलिस और एसटीएफ दोनों ने एक साथ मिलकर अंजाम दिया. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा और बाद में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

नसीमुद्दीन के खिलाफ कार्रवाई की मांग
हालांकि वहीं दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह की तबीयत खराब चल रही है. जिसकी वजह से वह अस्पताल में भर्ती हैं. इस मामले में दयाशंकर सिंह के परिवार ने बीएसपी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. दयाशंकर सिंह के छोटे भाई सोनू सिंह ने बताया कि अगर यूपी सरकार नसीमुद्दीन सिद्दीकी को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार नहीं करती है तो हम लोग एक बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदार सरकार की होगी.

गिरफ्तारी पर रोक की अर्जी हो गई थी खारिज
आपको बता दें कि यूपी पुलिस की स्पेशल टीम ने दयाशंकर को गिरफ्तार किया है. बक्सर का इलाका यूपी के बलिया से सटा है जहां से दयाशंकर ताल्लुक रखते हैं. इससे पहले दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी पर रोक की अर्जी खारिज होने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि वह आत्मसमर्पण कर सकते हैं. जिसके मद्देनजर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी तेज कर दी थी.

Advertisement
Advertisement