scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, 19 की मौत

उत्तर प्रदेश में बीते सप्ताह भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद बाद अब बारिश, आंधी और ओले की मार ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है.

Advertisement
X

Advertisement
उत्तर प्रदेश में बीते सप्ताह भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद बाद अब बारिश , आंधी और ओले की मार ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है. मंगलवार को लखनऊ, कानपुर, बहराइच, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, झांसी, गाजीपुर, बलिया और वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई. अलग-अलग जगहों पर 19 लोगों की मौत हो गई है.

मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों तक लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. सहारनपुर में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे. तेज आंधी के कारण बहराइच में कई पेड़ गिर गए और बिजली के तार टूट गए. बारिश के कारण कई घरों को भी नुकसान पहुंचा. इस समय कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है.

लखनऊ के पारा इलाके में तेज बारिश के दौरान बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. मृतकों में एक रिक्शा चालक था. मऊ में भी आंधी के चलते एक शख्स की मौत हो गई है.

Advertisement

राजधानी में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिसके बाद तापमान में भारी गिरावट आई. शनिवार और रविवार को भूकंप के झटकों से उत्तर प्रदेश में जान-माल का भी नुकसान हुआ है. लोग दहशत में हैं, ऐसे में आंधी-बारिश से लोगों की परेशानियां और बढ़ गई हैं. वहीं, किसानों को अपनी बची फसल की चिंता सता रही है.

उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता के अनुसार, अगले 72 घंटों में राज्य के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement