मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों तक लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. सहारनपुर में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे. तेज आंधी के कारण बहराइच में कई पेड़ गिर गए और बिजली के तार टूट गए. बारिश के कारण कई घरों को भी नुकसान पहुंचा. इस समय कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है.
लखनऊ के पारा इलाके में तेज बारिश के दौरान बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. मृतकों में एक रिक्शा चालक था. मऊ में भी आंधी के चलते एक शख्स की मौत हो गई है.
राजधानी में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिसके बाद तापमान में भारी गिरावट आई. शनिवार और रविवार को भूकंप के झटकों से उत्तर प्रदेश में जान-माल का भी नुकसान हुआ है. लोग दहशत में हैं, ऐसे में आंधी-बारिश से लोगों की परेशानियां और बढ़ गई हैं. वहीं, किसानों को अपनी बची फसल की चिंता सता रही है.
उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता के अनुसार, अगले 72 घंटों में राज्य के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.
- इनपुट IANS