scorecardresearch
 

यूपी में कैराना के बाद यहां भी शुरू हुआ पलायन, दहशत में जी रहे हैं लोग

यूपी के कैराना के बाद बिजनौर में मुस्लिम समाज की दहशत के चलते ढिकौला गांव में हिन्दू पक्ष के करीब 7 से 8 परिवार पलायन कर गए हैं. जबकि गांव में सभी हिन्दू परिवार अब अपने मकान बेचने के लिए घरों के बाहर बोर्ड टांग रहे हैं या दीवारों पर लिखवा रहे हैं कि उनके मकान और जमीन बिकाऊ हैं.

Advertisement
X
बिजनौर से पलायन शुरू
बिजनौर से पलायन शुरू

Advertisement

यूपी के कैराना के बाद बिजनौर में मुस्लिम समाज की दहशत के चलते ढिकौला गांव में हिन्दू पक्ष के करीब 7 से 8 परिवार पलायन कर गए हैं. जबकि गांव में सभी हिन्दू परिवार अब अपने मकान बेचने के लिए घरों के बाहर बोर्ड टांग रहे हैं या दीवारों पर लिखवा रहे हैं कि उनके मकान और जमीन बिकाऊ हैं. गांव के एक चौथाई मकानों में इसी तरह के इश्तेहार लगे मिलेंगे.

हालात ये है की हिन्दू पक्ष के कुछ बच्चे डर के कारण स्कूल भी नहीं जा रहे हैं. इनका आरोप है कि पुलिस भी सत्ता के दबाव में हिन्दुओं की शिकायत को अनसुना कर रही है. इसी कारण गांव के लोग अपने घर बेचकर जल्दी यहां से निकलना चाहते हैं.

मुस्लिम बहुल है इलाका
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बिजनौर जिला मुख्यालय से 27 किलोमीटर दूर नहटौर थाना क्षेत्र का है. यहां पर ढिकौला गांव है और इस गांव की आबादी लगभग 1000 से 1200 के बीच में है. इस गांव में प्रधान से लेकर ग्राम पंचायत सदस्य तक मुस्लिम समाज से है जबकि करीब 25 परिवार हिन्दू समाज से हैं.

Advertisement

धार्मिक रीतिरिवाजों के चलते बढ़ा विवाद
15 अगस्त को गांव में हिन्दू समाज के लोग एक पुराने कुएं को साफ कर अपने धार्मिक रीतिरिवाज के चलते उस स्थान पर जल चढ़ाने की तैयारी कर रहे थे. उसी समय वहां पहुंचे ग्राम प्रधान इसरार ने अपने समर्थकों के दम पर कुएं की सफाई बंद करा दी. जब हिन्दू पक्ष के लोग ये शिकायत करने थाने गए तो पुलिस ने जांच की बात कहते हुए इन लोगों को लौटा दिया.

मुस्लिम पक्ष के लोगों ने हिन्दू पक्ष पर लाठी डंडो से किया हमला
थाने में हिन्दू पक्ष की शिकायत के बाद मुस्लिम पक्ष के लोगों ने हिन्दू परिवारों पर हमला बोल दिया. जिसमें लाठी डंडे भी चले. बाद में जब दोबारा हिन्दू पक्ष के लोग इसकी शिकायत करने थाने पहुंचे तो पुलिस ने पीड़ित के समरपाल को ही उल्टा थाने में बैठा लिया और बाद में मुस्लिम पक्ष के लोगों से भी तहरीर ले ली. इतना ही नहीं उस तहरीर के आधार पर समरपाल को शांति भंग करने के लिए धारा 151 में चालान कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस पर सत्ता पक्ष का दबाव था.

हिन्दू पक्ष के लोग हैं दहशत में
हिन्दू पक्ष के लोगों द्वारा पहले तहरीर देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. बल्कि पुलिस ने उल्टा उन पर कार्रवाई कर दी. जिससे पीड़ित पक्ष के लोग दहशत में हैं और इसी के चलते करीब 7 से 8 परिवार गांव से पलायन कर चुके हैं जबकि बाकी बचे परिवार के लोगों ने भी अपने घरों और जमीन बेचने के लिए दीवारों पर लिखवा दिया है कि ये सभी परिवार जल्द से जल्द अपने मकान और जमीन बेचकर इस गांव से निकलना चाहते हैं. गांव में दहशत का आलम ये है की हिन्दू परिवार के कुछ बच्चे डर के चलते स्कूल नहीं जा रहे हैं. गांव में दहशत का आलम ये है की हर हिन्दू परिवार के घर पर मकान बिकाऊ के बोर्ड लगे हैं.

Advertisement
Advertisement