scorecardresearch
 

मुलायम के फौलादी बोल- भूलो ना! एक आवाज में कुछ भी कर देंगे युवा, शिवपाल जनता के नेता

समाजवादी पार्टी में चल रही कलह पर पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को अहम बैठक बुलाई. मुख्यमंत्री अखेलिश यादव और भाई शिवपाल की बात सुनने के बाद उन्होंने कहा कि वो पार्टी में चल रहे घमासान से बेहद आहत हैं.

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव

Advertisement

सपा सुप्रीमो ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव को साफ साफ बता दिया है कि आपके ऊपर भी यहां कई लोग हैं. पद पाने से आपका दिमाग खराब हो गया है. 76 वर्षीय मुलायम ने युवा सीएम को ये भी साफ कर दिया कि वो किसी मुगालते में न रहें, आज भी एक आवाज पर युवा उनके लिए कुछ भी कर देंगे. आइए जानें सपा की साख को बचाने के लिए मुलायम ने मीटिंग में क्‍या कुछ कहा....

झगड़ों से दुखी हूं....
1. पार्टी में चल रहे झगड़ों से दुखी हूं.
2. पार्टी में इस समय जबरदस्‍त तनातनी चल रही है.
3. पार्टी बनाने के लिए मैंने काफी संघर्ष किया.
4. हमने लाठियां खाई हैं.
5. अभी जो उछल रहे हैं एक लाठी नहीं झेल पाएंगे.

आलोचना करने वाला सच्‍चा मित्र
6. पार्टी के लिए हम जेल भी गए.
7. जो हमारी कमजोरियां बताता हैं वो ही हमारा असली मित्र है.
8. जो आलोचना नहीं सुन सकता वो नेता नहीं बन सकता.
9. इस वक्‍त ज्‍यादा बोलने की जरूरत नहीं. नारेबाजी अच्‍छी बात नहीं.
10. कमजोरी दूर करने के बजाय हम लड़ने लगे.

Advertisement

पद मिलते ही दिमाग खराब हो गया
11. जो आलोचना सह सकते हैं वो ही रह सकते हैं.
12. जो बड़ा नहीं सोच सकता वो नेता नहीं बन सकता.
13. पद मिलते ही आपका दिमाग खराब हो गया. क्‍या आप शराबियों, जुआरियों की मदद कर रहे हैं.
14. नारेबाजी करने वालों को निकाल बाहर करेंगे. नारे लगाने वालों को पता है क्‍या हम कैसे लड़े हैं.
15. शिवपाल यादव आम जनता के नेता है. कई ने चापलूसी को धंधा बनया है.

मैं अभी कमजोर नहीं हुआ
16. मैं अभी कमजोर नहीं हुआ हूं.
17. मेरी एक आवाज पर पूरे सूबे का नौजवान खड़ा हो जाएगा.
18. ये आपकी गलतफहमी है कि युवा हमारे साथ नहीं है.
19. मुख्‍तार अंसारी का परिवार ईमानदार है. जो भी फैसला हुआ है वो पार्टी के हित में हुआ है.
20. पीएम बनने के लिए मैंने कभी समझौता नहीं किया. समाजवादी पार्टी कभी टूट नहीं सकती.

भाई है मेरा अमर
21. अमर सिंह मेरा भाई है.
22. शिवपाल के काम को भुलाया नहीं जा सकता.
23. तुम क्‍या किसी को गाली दोगे तो क्‍या वो तुम्‍हारे पैर छुएगा.
24. अमर सिंह ने कई बार हमारी मदद की. उसे गाली देते हो. अगर अमर सिंह मुझे नहीं बचाते तो मुझे सजा होती.
25. तुम्‍हारी हैसियत क्‍या है. लाल टोपी लगाकर समाजवादी बन गए. परिभाषा बताओ समाजवादी की.

Advertisement
Advertisement