भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में मिली शानदार जीत को विधानसभा उपचुनाव में भी दोहराना चाहती है. पार्टी 'काशी फैक्टर' को विधानसभा उपचुनाव में भी भुनाने वाली है.
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रभारी और वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उपचुनाव अभियान का शंखनाद काशी से करने के संकेत दिए हैं. 15 अगस्त के बाद प्रस्तावित अमित शाह की बैठक में इसकी घोषणा की जाएगी. वाराणसी में आयोजित होने वाले मंथन में प्रदेश के उन सभी मंडल, जिला और महानगर इकाई प्रमुखों को बुलाया गया है जहां विधानसभा उपचुनाव होने हैं.
'उपचुनाव जीतने के लिए BJP का बवाल'
पार्टी नेताओं का मानना है कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह मोदी के काशी से चुनाव लड़ने के बाद जबरदस्त सफलता मिली उसे पार्टी रणनीतिकार एक बार फिर आजमाना चाहते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं. अगर मोदी इस बैठक में शामिल होंगे, तो हो सकता है कि बैठक की तारीख आगे बढ़ा दी जाए.