पहले संग जीने मरने और एक दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाकर प्रेम विवाह किया और बाद में दहेज की मांग शुरू कर दी. मांग पूरी न होने पर पति ने अपनी पत्नी का सिर मुंडवा कर उसे घर से भागा दिया.
इंसानियत को झकझोर कर देने वाली ये घटना यूपी के मऊ जिले की है, जहां चिरैयाकोट थानाक्षेत्र के खिरिया इलाके में सुनील अपनी पत्नी निर्मला के साथ रहता था. सुनील ने निर्मला के साथ तीन साल पहले घरवालों की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था.
शादी के कुछ समय तक तो सब ठीक चलता रहा लेकिन बाद में सुनील और उसके परिवारवालों नें निर्मला पर मायके से दहेज लाने के लिये दबाव बनाना शुरू कर दिया. साथ ही दहेज की मांग को लेकर सुनील अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करता रहा. लेकिन जब सुनील और उसके घरवालों को ये यकीन हो गया कि निर्मला के मायकेवाले दहेज नहीं देंगे. तो सुनील ने गुस्से में आकर 25 दिसंबर को निर्मला को घर से निकाल दिया और उसका सिर भी मुंडवा दिया.
पति के जुल्मों का शिकार निर्मला अपने मायके रानीपुर थानाक्षेत्र के गोकुलपुरा पहुंची और अपने साथ हुए अन्याय की जानकारी अपने घरवालों को दी. निर्मला के पिता अपनी बेटी को लेकर जिले के एसपी के पास पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई और बताया कि सुनील और उसके घरवाले फोन करके उससे दहेज में पचास हजार रुपये और सोने की चेन की मांग करते थे, जिसे न दे पाने पर सुनील ने उनकी लड़की को मारपीट के सर मुंडवाकर घर से भगा दिया.
बाद में एसपी के निर्देश पर पुलिस ने 26 दिसंबर को निर्मला के पति सुनील सहित अन्य पांच लोगों को दहेज और घरेलू हिंसा से जुडी धाराएं लगाकर मुकदमा दर्जकर निर्मला के पति सुनील को गिरफ्तार कर लिया है. पति के साथ अन्य पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है उनमें लड़के के माता-पिता और देवर व पत्नी शामिल हैं. पीड़ित लड़की के मुताबिक उसका पति सुनील और ससुराल वाले पैसों और गहनों के लिये उसे मारते थे और घर से पैसे लाने को कहते थे. साथ ही पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते थे.