'मुस्लिमों के सड़क पर उतरने' को लेकर बयान देने के बाद तीखी आलोचना झेल रहे मुस्लिम धर्मगुरु मौलीन तौकीर रजा ने अब इसपर सफाई दी है. रजा ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धृतराष्ट्र नहीं कहा. वो तो पीएम का बहुत सम्मान करते हैं. योगी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि नए जनादेश से उत्तर प्रदेश को बड़ी ताकत मिलेगी. इससे शांति बनाए रखने में मदद मिलेगी.
दरअसल, तौकीर रजा के विवादित बयान पर यूपी की राजनीति गरमा गई थी. यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि प्रदेश में किसी की हैसियत नहीं है कि कोई ऐसा बयान दे. अगर किसी ने ये बयान दिया है तो उस पर ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी कि उसकी सात पुश्तें याद रखेंगी. यूपी में ऐसे लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है.
नरेंद्र कश्यप (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार) ने भी तौकीर रजा को आगाह करते हुए कहां था कि योगी सरकार का बुलडोजर है और किसी को भी अब भड़काऊ बयान के जरिए देश और प्रदेश का माहौल खराब करने की परमिशन नहीं देंगे.
अब विवाद बढ़ने के बाद इस पर तौकीर रजा ने सफाई देते हुए कहा, 'मैंने कोई खराब बात नहीं की है. जो भी कहा है, वो सोच-समझकर कहा है. अंदर और बाहर एक जैसा है. हम फकीर लोग हैं, हमने जो सोचा, देखा और महसूस किया वो बोल दिया.'
उन्होंने कहा 'अगर बोलना किसी को जुर्म लगता है तो मैं बैठा हूं, मुझे गिरफ्तार कीजिए. जैसा भी घर है टूटा फूटा उस पर बुलडोजर चला दीजिए. मुझे कोई एतराज नहीं है.
रजा ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री जी को धृतराष्ट्र नहीं कहा है. वह (धृतराष्ट्र) अंधा था, गूंगा बहरा नहीं था बल्कि सब देख रहा था और जानबूझकर एकतरफा कार्रवाई कर रहा था.
तौकीर रजा ने कहा कि धृतराष्ट्र की वजह से इतना बड़ा महाभारत हो गया था. रजा ने अपने बयान को लेकर कहा, दोबारा इस तरह की घटना ना हो और फिर से हिन्दुस्तान में महाभारत ना हो जाए इसको लेकर कहा था.
वहीं सीएम योगी की तारीफ करते हुए रजा ने एक बार फिर कहा, मुझे जो ठीक लगता है मैं बोलता हूं, योगी जी का अभी जो नया शासनादेश आया है, मुझे लगता है कि उत्तर प्रदेश को इससे बड़ी ताकत मिलेगी. राज्य में शांति बनाए रखने में यह पुल का काम करेगा.
तौकीर रजा ने क्या कहा था?
दरअसल मौलाना तौकीर रजा ने कहा था, 'जिस दिन मुसलमान सड़कों पर आएगा, उस दिन किसी से संभलने वाला नहीं है.' मौलाना तौकीर ने कहा, 'ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाभारत के धृतराष्ट्र हैं, हिंदुस्तान में महाभारत होने से कोई रोक नहीं सकता.'
मीडिया से बात करते हुए मौलाना तौकीर रजा ने कहा था, 'देश बंटवारे की ओर जा रहा है. 10 दिन बाद मीटिंग होगी और फिर दिल्ली से जेल भरो आंदोलन होगा, जिसमें सभी शहरों और प्रान्तों से लोग आएंगे. हिंदुस्तान का माहौल जिस तरह का बना दिया गया है, इस बार ईद और अक्षय तृतीया एक दिन है.'
ये भी पढ़ें: