उत्तर प्रदेश के सांसद अफजाल अंसारी (afzal ansari) की तबीयत बिगड़ गई है. इसके चलते उनको लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि अफजाल अंसारी बहुजन समाज पार्टी से गाजीपुर के सांसद हैं.
जानकारी के मुताबिक, बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी को पेट में इंफेक्शन की शिकायत है. वह पिछले 2 दिनों से लखनऊ में इलाज करा रहे थे. आखिर में उन्हें भर्ती कराया गया है.
अफजल अंसारी यूपी की राजनीति के बड़े किरदारों में शामिल हैं. उनके भाई सिबकतुल्लाह अंसारी ने अभी हाल में ही सपा ज्वाइन की है. अफजाल के छोटे भाई मुख्तार अंसारी यूपी की बांदा जेल में बंद हैं. अफजल अंसारी साल 1985 में पहली बार विधायक बने थे. वे गाजीपुर से दो बार सांसद चुने गए हैं.