scorecardresearch
 

अग्निपथ हिंसा: 27 प्रदर्शनकारियों से 13 लाख रुपये वसूलेगी वाराणसी पुलिस

वाराणसी में प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज और निजी सहित 36 वाहनों को क्षतिग्रस्त किया था. जिला प्रशासन के अनुसार करीब 13 लाख रुपये की आर्थिक क्षति हुई है. अग्निपथ स्कीम के खिलाफ हुए बवाल में 27 प्रदर्शनकारियों से क्षतिपूर्ति वसूली जाएगी. प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज और निजी सहित 36 वाहनों को क्षतिग्रस्त किया था.

Advertisement
X
बस में तोड़फोड़ की गई
बस में तोड़फोड़ की गई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वाराणसी में 36 वाहनों को किया गया क्षतिग्रस्त
  • 27 प्रदर्शनकारियों से क्षतिपूर्ति वसूली जाएगी

उत्तर प्रदेश में अग्निपथ स्कीम के खिलाफ बवाल और हिंसा करने वालों प्रदर्शनकारियों से वसूली की जाएगी. वाराणसी में 17 जून को अग्निपथ स्कीम के खिलाफ हुए बवाल में 27 प्रदर्शनकारियों से क्षतिपूर्ति वसूली जाएगी. प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज और निजी सहित 36 वाहनों को क्षतिग्रस्त किया था. जिला प्रशासन के अनुसार करीब 13 लाख रुपये की आर्थिक क्षति हुई है.

Advertisement

वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया, 'अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ हिंसा करने वालों से सार्वजनिक संपत्तियों के नुकसान की भरपाई की जाएगी.' उन्होंने बताया कि वाराणसी में उपद्रवी तत्वों द्वारा कुल 36 बसों को नुकसान पहुंचाया गया, जिसमें रुपये 12,97,439/- रुपए की क्षति हुई है. अब तक कुल 27 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि थाना सिगरा और जैतपुरा से जनपद गाजीपुर की ग्राम सभा-पचरुखवा, रेहरी मालीपुर, जौनपुर के ग्राम- नगोली, सैदखानपुर, गोबरा, बहरीपुर, लाल मझवार, भगरी व खवाजपुरा, जनपद आजमगढ़ के ग्राम सभा रासेपुर, जनपद मऊ के ग्राम सभा कुसवू तथा जनपद वाराणसी के ग्राम सभा-हथियर, हजीपुर, मुढ़ादेव, देवराईदान, चोलापुर एवं गोसाईपुर से लोगों को निरुद्ध किया गया है.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने नौजवानों से अपील की है कि कतई किसी के बहकावे में न आएं और ऐसे किसी भी अराजक कार्य में लिप्त न हो, जिससे उनका पूरा भविष्य खराब होने पाए, किसी भी प्रकार की गैर कानूनी कार्य में लिप्त एवं पकड़े जाने पर जहां वे भविष्य में सरकारी नौकरियों से वंचित होंगे.

Advertisement

17 जून को कुल 36 बसों में तोड़फोड़ की गई थी. 100-150 उपद्रवियों के जत्थे द्वारा पथराव और डण्डों से वार करते हुये बसों के शीशे, हेडलाइट और सीट क्षतिग्रस्त कर दिये गये थे. इससे यूपी परिवहन निगम वाराणसी क्षेत्र को रूपया 4,06,950/- और वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड को रुपया 8,90,489/-, कुल 12,97,439/- की क्षति हुई.

जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा इसका पूरा दावा प्रस्ताव 27 व्यक्तियों के नाम और सभी फ़ोटो, वीडियो साक्ष्य सहित तैयार करा कर सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की वसूली के लिए गठित दावा प्राधिकरण प्रयागराज में भेज दिया गया है. 17 जून की घटना में जिन और व्यक्तियों की संलिप्तता सामने आएगी उसके अनुसार वसूली की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement