scorecardresearch
 

बीएसपी महासचिव नसीमुद्दीन के काफिले पर हमला, 8 गिरफ्तार

आगरा के कुबेरपुर में शुक्रवार को बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी के काफिले पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. नसीमुद्दीन सिद्दीकी के काफिले पर पत्थर और डंडों से हमला किया गया. जब काफिला गुजर रहा था तब काले झंडे भी दिखाए गए. यही नहीं कुछ लोगों ने सड़क पर लेटकर काफिला रोकने की कोशिश भी की.

Advertisement
X
काफिले पर हमला
काफिले पर हमला

Advertisement

आगरा के कुबेरपुर में शुक्रवार को बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी के काफिले पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. नसीमुद्दीन सिद्दीकी के काफिले पर पत्थर और डंडों से हमला किया गया. जब काफिला गुजर रहा था तब काले झंडे भी दिखाए गए. यही नहीं कुछ लोगों ने सड़क पर लेटकर काफिला रोकने की कोशिश भी की.

जानकारी के मुताबिक बीएसपी के महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी का विरोध करने वाली स्वाति सिंह के समर्थक थे जो दर्जनों की तादाद में आगरा कानपुर हाईवे पर सुबह से ही आकर जम गए थे. नसीमुद्दीन सिद्दीकी अपने काफिले के साथ दोपहर में गुजर रहे थे तभी ये लोग हमलावर हो गए और काफिले की गाड़ियों पर जमकर तोड़फोड़ की जिसमें गाड़ी के शीशे भी टूट गए. मौके पर मौजूद पुलिस के दखल के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी के काफिले की गाड़ियां आगे निकल पाईं.

Advertisement

क्षत्रिय समाज ने किया विरोध
एक प्रदर्शनकारी राम प्रताप चौहान ने बताया कि नसीमुद्दीन के काफिले को रोककर यहां पर हजारों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोगों ने काले झंडे दिखाए. राम प्रताप चौहान ने कहा कि अब हम प्रशासन को यह बताना चाहते हैं कि कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न ना करें हम लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से मर्यादित भाषा का प्रयोग किया है लेकिन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने जो शब्द बोले हैं हम अपने दुश्मन के लिए भी ऐसे शब्द नहीं बोलते. उन्होने कहा कि क्षत्रिय समाज उनका विरोध करता है. मायावती को इन्हें पार्टी से बाहर निकालना चाहिए.

मूकदर्शक बनीं देखती रही पुलिस
बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी का आरोप है कि जब उनके काफिले पर हमला किया गया तब मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही. इस मामले में आगरा पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Advertisement