scorecardresearch
 

Agra: ताजमहल पर्यटकों के लिए सिरदर्द बने 10 हजार बंदरों की होगी नसबंदी, इतने करोड़ का होंगे खर्च

Taj Mahal: ताजमहल से बंदरों के आतंक को रोकने के लिए पहले चरण में 500 बंदरों की नसबंदी की जाएगी. इसके लिए 4 करोड़ रुपए का खर्चा किया जाएगा. आगरा नगर निगम ने 10 हजार बंदरों को पकड़ने का लक्ष्य रखा है.

Advertisement
X
ताजमहल से बंदरों का आतंक खत्म करने की तैयारी.
ताजमहल से बंदरों का आतंक खत्म करने की तैयारी.

उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल से बंदरों के आतंक को रोकने के लिए प्लान तैयार है. नगर निगम ने वन विभाग से बंदरों के बधियाकरण की अनुमति ले ली है. पहले चरण में 500 बंदरों की नसबंदी की जाएगी. इसके लिए 4 करोड़ रुपए का खर्चा किया जाएगा. इस काम की जिम्मेदारी आगरा नगर निगम ने अपने कंधों पर ली है. 

Advertisement

नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार ने बताया कि ताजमहल में जल्द ही अभियान चलाकर बंदरों को पकड़ा जाएगा और उनका बधियाकरण किया जाएगा. इसके लिए वन विभाग के साथ वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम से भी समन्वय बना लिया गया है. ताजमहल से बंदरों का आतंक खत्म किया जाएगा.

ASI के लिए सिरदर्द

बता दें कि ताजमहल में बंदरों का आतंक लगातार चल रहा है. बंदरों का आतंक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग यानी एएसआई के लिए सिरदर्द बना हुआ है. ईएसआई लगातार विभागों को लेकर बंदरों को ताजमहल से हटाने के लिए कह रहा है. ताजमहल में बंदर आए दिन पर्यटकों को काट-पीट लेते हैं जिसका सीधा असर ताजमहल पर आ रहा है. 

बंदर ने विदेशी पर्यटक को बनाया था निशाना.

दर्जनभर पर्यटकों पर हमला कर चुके बंदर

पिछले 6 महीने में खूंखार हो चुके बंदर करीब एक दर्जन पर्यटकों को अपना शिकार बना घायल कर चुके हैं. इसके चलते ताजमहल भ्रमण पर आने वाले पर्यटक दहशत में रहते हैं. दरअसल, जब भी तमाम पर्यटकों को यह मालूम नहीं होता है कि बंदर खूंखार हैं तो वह उनके पास जाने की कोशिश करते हैं और खतरा मोल ले लेते हैं.

Advertisement
पहले चरण में किया जाएगा 500 बंदरों का बधियाकरण.

10 हजार बंदरों को पकड़ने का टारगेट

पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जल्द ही अभियान चलाकर बंदरों की ताजमहल से धरपकड़ की जाएगी. उन्होंने बताया कि 10 हजार बंदरों को पकड़ने का लक्ष्य है. पहले दौर में 500 बंदरों को पकड़ा जाएगा. ताजमहल पर बंदरों के आतंक को रोकने के लिए एएसआई भी लगातार प्रयास कर रहा है. ताजमहल के चारों ओर लगी फेंसिंग को सही कराने के साथ एएसआई ने अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी भी बंदरों को रोकने के लिए लगाई थी. लेकिन बंदरों के आतंक से ताजमहल को पूरी तरह निजात नहीं मिल पाई है.
 

 

Advertisement
Advertisement