scorecardresearch
 

आगरा: जिस लड़की के रेप केस में जेल गया युवक, बाहर आते उससे ही कर ली शादी

आगरा में रेप के आरोपी ने रेप पीड़िता के साथ शादी कर ली है. 2018 में बलकेश्वर के रहने वाला राहुल पर जिस लड़की के रेप का आरोप लगा, उस केस में जेल गया, फिर जमानत पर वापस लौटा और उसी रेप पीड़िता से शादी कर ली.

Advertisement
X
शादी के बाद एसएसपी ऑफिस पहुंचे दोनों
शादी के बाद एसएसपी ऑफिस पहुंचे दोनों
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2018 में दर्ज हुआ था रेप का केस
  • जमानत पर आने के बाद आरोपी ने की शादी

आगरा में रेप पीड़िता के साथ आरोपी ने शादी कर ली है. दअरसल 2018 में बलकेश्वर के रहने वाला राहुल पर जिस लड़की के रेप का आरोप लगा, उस केस में जेल गया और फिर जमानत पर वापस लौटा... उसी लड़की के साथ राहुल ने शादी कर ली. 

Advertisement

इतना ही नहीं पीड़िता अब युवक की पत्नी है और खुलकर अपने पति के साथ खड़ी है. एसएसपी से पीड़िता ने गुहार लगाई है कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है, परिवार के लोग जबरन उसके पति को झूठे मुकदमों में फंसाना चाहते हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस, युवती को न्यायालय में सुपुर्द करेगी और बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

क्या है पूरा मामला

मामला कमला नगर थाना क्षेत्र के बलकेश्वर कॉलोनी का है. साल 2018 में बलकेश्वर के रहने वाले व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि राहुल नाम के युवक ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ दुराचार किया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई की, राहुल को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया. राहुल जमानत पर छूटकर बाहर आया.

Advertisement

इसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा और अब दोनों ने शादी कर ली है. बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को युवती अपने घर से गायब हो गई थी. युवती के परिजनों ने थाना कमला नगर में युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की मुकदमा दर्ज कराया था. 

पुलिस मामले में छानबीन कर ही रही थी कि युवक-युवती ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी शादी का प्रमाण-पत्र दिखाया और चल रही चर्चाओं पर विराम लगा दिया. फिलहाल युवक, युवती पुलिस की निगरानी में है. पुलिस युवती को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी. युवती के बयान के आधार पर मामले में आगे कार्रवाई होगी.

 

Advertisement
Advertisement