scorecardresearch
 

आगराः खुले नाले में गिरकर घायल हुए पूर्व विधायक, सामने आया वीडियो

पूर्व विधायक भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि अपने खर्च से नाले को ढंकवाया था. कुछ दिन पहले नगर निगम के कर्मचारी नाले की सफाई करने पहुंचे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम के कर्मचारियों ने नाले पर लगे पत्थर तोड़ दिए थे.

Advertisement
X
खुले नाले में गिरे भगवान सिंह कुशवाहा (स्क्रीनशॉट)
खुले नाले में गिरे भगवान सिंह कुशवाहा (स्क्रीनशॉट)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजपुर चुंगी समेत कई रिहायशी इलाकों में खुले नाले बने मुसीबत का सबब
  • अपने खर्च से कवर कराया था नाला, निगम कर्मियों ने तोड़ा- भगवान सिंह

यूपी के आगरा में खुले पड़े नाले हादसों की वजह बन रहे हैं. एक खुले नाले में गिरकर पूर्व विधायक भगवान सिंह कुशवाहा घायल हो गए हैं. हादसे का शिकार होने के बाद पूर्व विधायक ने नगर निगम के मोर्चा खोल दिया है. दूसरी तरफ निगम प्रशासन भी एक्टिव मोड में आता दिख रहा है. नगर आयुक्त ने इस घटना का संज्ञान लिया है.

Advertisement

बताया जाता है कि पूर्व विधायक भगवान सिंह कुशवाहा खेरिया मोड़ स्थित अपने घर के बाहर स्कूटी से कहीं जाने की तैयारी में थे. भगवान सिंह कुशवाहा स्कूटी स्टार्ट करने के बाद अपनी पत्नी से बात कर रहे थे. इसी बीच अचानक स्कूटी का एक्सीलेटर दब गया. पास खड़ी पत्नी को लिए-दिए थोड़ा आगे जाकर स्कूटी पलट गई.

भगवान सिंह कुशवाहा की पत्नी सामने की ओर गिर पड़ीं जबकि वे खुद खुले नाले में गिर पड़े. आसपास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पूर्व विधायक को नाले से बाहर निकाला. पूर्व विधायक और उनकी पत्नी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. भगवान सिंह कुशवाहा घायल हो गए हैं वहीं उनकी पत्नी को भी चोट आई है.

पूर्व विधायक भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि अपने खर्च से नाले को ढंकवाया था. कुछ दिन पहले नगर निगम के कर्मचारी नाले की सफाई करने पहुंचे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम के कर्मचारियों ने नाले पर लगे पत्थर तोड़ दिए थे. पूर्व विधायक का कहना है कि उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत भी की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. खेरिया मोड़ ही नहीं शहर के राजपुर चुंगी समेत कई रिहायशी इलाकों में नाले खुले पड़े हैं.

Advertisement

लोगों का आरोप है कि कई बार नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. शहर के निवासी गौरव वर्मा, दुकानदार राजू अग्रवाल के मुताबिक कई दफे लोग नाले में गिरकर घायल हो चुके हैं. पूर्व विधायक के घायल होने के बाद मामले को तूल पकड़ता देख नगर निगम प्रशासन एक्टिव मोड में आता दिख रहा है. नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा है कि खुले पड़े नाले बंद कराने का कार्य जल्दी पूरा करा लिया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement