समाजवादी पार्टी के नेताओं का विवादों में फंसने का सिलसिला जारी है. आगरा के सिकंदरा से करीब सवा महीने पहले अगवा कई गई नाबालिग छात्रा को सिरसागंज के सपा विधायक हरिओम यादव के घर से बरामद किए जाने का दावा किया जा रहा है.
हालांकि पुलिस इस बात से इनकार कर रही है. पुलिस के मुताबिक, लड़की को एक युवक के साथ शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया. सिकंदरा के इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह ने बताया कि लड़की बाह की रहने वाली है.
बताया जाता है कि विधायक हरिओम यादव की सिकंदरा इलाके में एक कोठी है जहां से शिकायत पर युवती को बरामद किया गया है. हरिओम यादव सपा के एक बड़े नेता के खासमखास बताए जाते हैं. सूत्रों के मुताबिक इसी वजह से पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और लड़की को शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन से बरामद दर्शा रही है. लेकिन छात्रा के परिजनों का आरोप है कि छात्रा को विधायक की कोठी में बंधक बनाकर रखा गया था.
सिकंदरा थाने पर जब पीडि़त लडक़ी पहुंची तो वहां परिजनों और पुलिस के बीच गर्मागर्मी हुई. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को धकियाकर बाहर कर दिया. हालांकि विधायक हरिओम यादव सैफई महोत्सव में व्यस्त होने का हवाला देते हुए ऐसी किसी घटना से इंकार किया है.
14 साल की नौवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा सिकंदरा के केके नगर में रहने वाले चाचा के पास आई थी. किसी बात पर लड़की के चाचा का पड़ोस के युवक अंकुर से झगड़ा हो गया. 13 नवंबर को अंकुर साथियों के साथ छात्रा को अगवा कर ले गया. इसकी रिपोर्ट थाना सिकंदरा में अंकुर और उसके परिवार के खिलाफ दर्ज कराई गई. पुलिस ने आगरा और फिरोजाबाद में कई जगहों पर दबिश दी. तभी पुलिस को पता लगा कि अगवा छात्रा को सपा विधायक के घर में रखा गया है.