scorecardresearch
 

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बनेगा भारत का पहला रोड रनवे!

उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे को देश का पहला रोड रनवे बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस रनवे का इस्तेमाल भारतीय वायुसेना के लड़ाकू जेट विमानों के लिए किया जाएगा. सोमवार को लखनऊ एयरफोर्स स्टेशन के कुछ अधिकारी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से इस डील पर बात करने के लिए मिलेंगे.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे को देश का पहला रोड रनवे बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस रनवे का इस्तेमाल भारतीय वायुसेना के लड़ाकू जेट विमानों के लिए किया जाएगा. सोमवार को लखनऊ एयरफोर्स स्टेशन के कुछ अधिकारी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से इस डील पर बात करने के लिए मिलेंगे.

Advertisement

भारतीय वायुसेना ने राज्य सरकार को ये प्रस्ताव भेज दिया है. आपको बता दें कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे देश का सबसे लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे है. भारतीय वायुसेना इस एक्सप्रेस वे के तीन किलोमीटर के एक हिस्से को रनवे के तौर पर इस्तेमाल करेगी जिसके लिए वायुसेना इस प्रोजेक्ट के खर्च में भी सरकार का सहयोग करेगी.

सूत्रों का कहना है कि रनवे के लिए एक्सप्रेस वे के उस हिस्से को इस्तेमाल किया जाएगा जो सीधा और समतल होगा. मुख्यमंत्री सचिवालय के एक अधिकारी के मुताबिक इस एक्सप्रेस वे की चौड़ाई 110 मीटर है जो कि किसी भी रनवे से चौड़ी है. सड़क के जिस हिस्से का इस्तेमाल रनवे के लिए किया जाएगा उसमें बिजली के खंभे और मोबाइल फोन टावर नहीं लगाए जाएंगे. उस हिस्से पर खास तरह की लाइट्स की व्यवस्था होगी जो विमान को लैंडिंग में मदद करेगी.

Advertisement

चीन, पाकिस्तान, स्वीडन, जर्मनी और सिंगापुर जैसे देशों में भी रोड रनवे बनाए गए हैं. लेकिन भारत में इस तरह का ये पहला रनवे होगा. आगरा से लखनऊ के बीच बनने वाली इस एक्सप्रेसवे की कुल लागत 13 हजार करोड़ है.

Advertisement
Advertisement