scorecardresearch
 

आगराः महिला डॉक्टर की हत्या, भाई ने दर्ज कराई थी अपहरण की शिकायत

आगरा पुलिस ने बुधवार को बमरौली कटारा के पास राजमार्ग से योगिता गौतम का शव बरामद किया. मृतका के भाई मोहिंदर कुमार गौतम ने स्थानीय एमएम गेट पुलिस स्टेशन में विवेक तिवारी के खिलाफ अपनी बहन का अपहरण करने की शिकायत दर्ज कराई थी.

Advertisement
X
बमरौली कटारा के पास मिला शव (सांकेतिक फोटो)
बमरौली कटारा के पास मिला शव (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरोपी पीड़िता से एक साल सीनियर था
  • शादी करने का दबाव बना रहा था आरोपी

आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की एक महिला डॉक्टर का शव बरामद हुआ है. महिला डॉक्टर के परिजन ने डॉक्टर की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं, पुलिस का कहना है कि एक संदिग्ध को इस मामले में हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

आगरा पुलिस ने बुधवार को बमरौली कटारा के पास राजमार्ग से योगिता गौतम का शव बरामद किया. मृतका के भाई मोहिंदर कुमार गौतम ने स्थानीय एमएम गेट पुलिस स्टेशन में विवेक तिवारी के खिलाफ अपनी बहन का अपहरण करने की शिकायत दर्ज कराई थी.

एसओजी जालौन की एक टीम ने तिवारी को उरई से हिरासत में ले लिया है. उसे आगे की जांच के लिए आगरा लाया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि महिला डॉक्टर का सिर किसी भारी वस्तु से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था और घटना स्थल के आसपास जूते पड़े थे.

भदोहीः नाबालिग की रेप के बाद तेजाब से जलाकर हत्या! फिर से होगा पोस्टमॉर्टम

अधिकारियों ने कहा कि मामले को सुलझाने के लिए बुधवार देर शाम कई टीमों का गठन किया गया था. आरोपी के खिलाफ कई महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं. महिला डॉक्टर के माता-पिता बुधवार देर शाम दिल्ली से आगरा पहुंचे

Advertisement

आरोपी पीड़िता से एक साल सीनियर था. सूत्रों ने कहा कि वह महिला पर पिछले एक साल से शादी करने का दबाव बना रहा था. पुलिस ने कहा कि शुरुआती पूछताछ के दौरान, वो अपने बयानों को बदलता रहा. वहीं, योगिता के सहयोगियों ने कहा कि वो एक स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में शानदार काम कर रही थीं और कोरोना टीम का हिस्सा भी थीं.

Advertisement
Advertisement