scorecardresearch
 

आगरा कांडः राहुल बोले- BJP सरकार में ऑक्सीजन और मानवता की कमी, प्रियंका का PM-CM पर तंज

आगरा के एक अस्पताल के मालिक का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें ऑक्सीजन की कमी से 22 मरीजों की मौत का दावा किया जा रहा है. इस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है.

Advertisement
X
आगरा के अस्पताल के मालिक का वीडियो वायरल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
आगरा के अस्पताल के मालिक का वीडियो वायरल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑक्सीजन की कमी से 22 मरीजों की मौत का दावा
  • राहुल बोले- बीजेपी सरकार में मानवता की भारी कमी
  • प्रियंका का ट्वीट- मरीजों की मौत का जिम्मेदार कौन?

यूपी के आगरा जिले के एक बड़े निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 5 मिनट में 22 मरीजों की मौत का दावा किया जा रहा है. इस पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी सरकार में ऑक्सीजन और मानवता की भारी कमी है. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों का जिम्मेदार कौन है? इस बीच यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Advertisement

दरअसल, आगरा के पारस हॉस्पिटल के मालिक डॉ. अरिंजय जैन का एक वीडियो सामने आया है. इसमें डॉक्टर को ये कहते हुए सुना जा रहा है कि 26 अप्रैल को अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई थी. इस वजह से 5 मिनट के लिए ऑक्सीजन सप्लाई बंद कर दी. इससे 22 मरीजों की मौत हो गई. इस मामले में डॉ. अरिंजय ने ये तो माना है कि आवाज उन्हीं की है, लेकिन वो सारे आरोपों को खारिज करते हैं.

आगराः ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से 22 मरीजों की मौत का दावा, डीएम ने दिए जांच के आदेश

वहीं, अब इस पर सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, "भाजपा शासन में ऑक्सीजन और मानवता दोनों की भारी कमी है. इस खतरनाक अपराध के जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिवारजनों को मेरी संवेदनाएं."

Advertisement

राहुल के अलावा उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट कर सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी पर तंज कसा है. प्रियंका ने लिखा कि पीएम कह रहे हैं कि मैंने ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी. सीएम कह रहे हैं ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. अस्पताल ने 22 मरीजों की ऑक्सीजन बंद करके मॉकड्रिल की. इन सबके लिए जिम्मेदार कौन?

इस बीच, इस पूरे मामले पर यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने कहा, "पारस अस्पताल में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में समस्या की शिकायत मिली है. जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है."

 

Advertisement
Advertisement