इश्क में धोखा खाने वाले एक युवक ने प्रेमिका से बदला लेने की धुन में सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश की और चर्च पर हमला बोल दिया. यह खुलासा आगरा पुलिस ने 16 अप्रैल को चर्च में हुए हमले के मामले में किया है.
पुलिस के मुताबिक, हैदर अली नाम के युवक ने बताया कि वह एक ईसाई लड़की से प्यार करता था. लेकिन जब लड़की ने धर्म के चलते उसके प्यार को स्वीकार नहीं किया तो वह बदला लेने पर उतर आया और चर्च पर हमला बोल दिया. उसने चर्च पर लगी मूर्तियां तोड़ दीं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक करीब 25 वर्ष का है. वह सुल्तानपुरा इलाके में ईदगाह के पास रहता है. पुलिस ने हैदर को मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर पकड़ा और हिरासत में ले लिया.
लड़की ने शादी से किया था इनकार
उसने पुलिस को बताया कि वह लड़की से करीब 4 महीने पहले चर्च के सामने ही मिला था. उस समय लड़की ने उसकी बात मान ली थी लेकिन जब उसने शादी करने की बात कही तो लड़की ने इनकार कर दिया और चर्च आना ही बंद कर दिया. जिससे हैदर का गुस्सा भड़क उठा और उसने यह खौफनाक कदम उठाया.
एसपी सिटी समीर सौरभ ने कहा कि हैदर नाम के युवक को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ जारी है.