उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वॉर्ड में शनिवार रात डॉक्टर और सेना के जवान के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि सेना के जवान ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ मारपीट की और इसके बाद सेना के जवान के साथ भी मारपीट की गई. सेना का जवान अपनी पत्नी का इलाज कराने यहां आया था और मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्था से नाराज होकर उसने वहां हड़कंप मचा दिया.
दोनों पक्षों में हुई मारपीट के बाद जवान के तमाम भी मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वॉर्ड में घुस आए. बताया जा रहा है कि बीती रात जवान रणजीत सिंह अपनी पत्नी के इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज आया था. यहां पहले डॉक्टर के साथ उसकी हाथापाई हुई और बीच-बचाव करने आई जवान की पत्नी को डॉक्टर ने लात मार दी. इसके बाद हंगामा और बढ़ गया.
जवान ने अपने फौजी साथियों को इसकी जानकारी दी और उसके बाद कई जवानों ने अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में धावा बोल दिया. जवानों को देख अस्पताल के डॉक्टर वहां से भाग खड़े हुए. जवानों पर भी कुछ डॉक्टरों की पीटने के आरोप है. हंगामा बढ़ता देखकर तुरंत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में किया गया.
सेना के जवानों की मांग है कि आरोपी डॉक्टरों पर केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए. पुलिस सभी पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों में शनिवार को हुई घटना के बाद दशहत का माहौल है और अब उन्हें जवानों का डर सता रहा है.