scorecardresearch
 

आगरा: शॉर्टकट के चक्कर में जान जोखिम में डालते लोग, नुकीले गेट से लगा रहे छलांग

आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के गेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लोग दूसरी तरफ जाने के लिए गेट के ऊपर चढ़ कर छलांग लगा रहे हैं. गेट का ऊपरी हिस्सा नुकीला डिजाइन किया गया है.

Advertisement
X
जान जोखिम में डालकर गेट के ऊपर से छलांग लगाते लोग
जान जोखिम में डालकर गेट के ऊपर से छलांग लगाते लोग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एसएन कॉलेज गेट पर खतरों से खेलते लोग
  • शॉर्टकट के लिए जान जोखिम में डालते लोग

आगरा के SN मेडिकल कॉलेज के गेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लोग दूसरी तरफ जाने के लिए गेट के ऊपर चढ़ कर छलांग लगा रहे हैं. गेट का ऊपरी हिस्सा नुकीला डिजाइन किया गया है. गेट को मेडिकल कॉलेज की तरफ से ही बंद किया गया है. लेकिन लोग शॉर्टकट के लिए अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं. 

Advertisement

शॉर्टकट के लिए जान की बाजी लगा रहे हैं लोग 

बता दें, सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमे लोग एसएन मेडिकल कॉलेज के फव्वारे वाले गेट के ऊपर से छलांग लगा कर अंदर घुस रहे हैं. गेट बड़ा होने की वजह से किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रशासन द्वारा इस गेट को बंद किया गया है. प्रवेश के लिए दूसरा गेट खुला गया है, लेकिन शॉर्टकट मारने के लिए कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर गेट के ऊपर से कूद रहे हैं.  

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

एसएन मेडिकल कॉलेज के गेट के ऊपर छलांग लगाने से किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है. लेकिन इसे लेकर कॉलेज प्रशासन  इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है. हालांकि एक साइड यह गेट है, वहां पर हर समय लोगों की भीड़ रहती है. लेकिन लोग जल्दी की वजह से गेट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. 

Advertisement

मार्किट के लोग बना रहे थे अवैध पार्किंग

एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने बताया कि अस्पताल का यह गेट मार्किट की तरफ खुलता है.  मार्किट के कुछ लोगों ने अंदर गाड़िया खड़ी की थी और अवैध पार्किंग बनाने की कोशिश कर रहे थे. वहीं रात के समय पर कुछ लोग इस गेट से अंदर आकर शराब पीते थे. जिसकी वजह से इसे बंद किया गया. गेट पर पोस्टर भी चस्पा दिया गया है कि यह गेट बंद है, आगे वाले गेट से प्रवेश करें. बावजूद इसके लोग अपनी मनमानी करने में लगे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement