scorecardresearch
 

पानी-पानी हुआ ताजमहल, देखिए- दुनिया के सातवें अजूबे का आज का हाल

आगरा में बीते दो दिनों में भयंकर बारिश हुई. बारिश का पानी ताजमहल में भी घुस गया. ताज महल में पानी घुसने से पर्यटकों की चिंता बढ़ गई है.

Advertisement
X
पानी-पानी हुआ ताजमहल
पानी-पानी हुआ ताजमहल

Advertisement

देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. आसमान से बरस रही इस आफत ने अबतक कई जगह भयंकर तबाही मचाई है. आगरा और देश की शान कहे जाना वाला ताजमहल भी इससे अछूता नहीं रहा.सुप्रीम कोर्ट आए दिन ताजमहल को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार लगाती रहती है, लेकिन ऐसा लगता है यूपी की योगी सरकार को इसका कोई असर नहीं होता है. क्योंकि बारिश के कारण ताजमहल का जो हाल हुआ है उससे तो यही लगता है. आगरा में हुई भयकंर बारिश का पानी ताज महल के अंदर घुस गया है.

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने ताज महल के संरक्षण से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को जमकर फटकार लगाई थी.ताज की हिफाजत का विजन डॉक्यूमेंट का मसौदा पेश करने पर कोर्ट ने कहा कि हम यहां आपका दस्तावेज जांचने के लिए नहीं बैठे हैं. क्या यही हमारा काम रह गया है. कोर्ट ने कहा कि सरकार और अफसरों का रवैया कॉमिडी शो जैसा है. पूरे मामले का मजाक बना दिया है. कोर्ट ने सरकार से पूछा कि ताज महल के देखरेख की जिम्मेदारी किसकी है. सोमवार तक उसका नाम बताएं.

Advertisement

कोर्ट ने कहा कि ऐसी हालत देखकर अगर यूनेस्को ने ताजमहल से वर्ल्ड हेरिटेज का दर्जा वापस ले लिया तो क्या होगा. इसपर अटॉर्नी जनरल के.के वेणुगोपाल ने कहा कि यदि इस एतिहासिक स्मारक का विश्व धरोहर का दर्जा वापस लिया जाता है तो यह देश के लिए बहुत ही शर्मिंदगी वाली बात होगी.

ताजमहल में जिस तरह से पानी घुसा है उससे एक बार फिर प्रशासन के दावों की पोल खुल गई है. प्रशासन और सरकार ने अगर समय रहते तैयारियां की होती तो ताजमहल के अंदर पानी नहीं घुसा होता.

दुनिया के इस सातवें अजूबे को देखने के लिए देश से ही नहीं दुनियाभर से पर्यटक आते हैं. ऐसे में योगी सरकार और प्रशासन की लापरवाही देश ही नहीं दुनिया के सामने भी आ गई है. 

आगरा में बारिश से 6 की मौत

ताज नगरी आगरा में पिछले 24 घंटे में बारिश से 6 लोगों की मौत हो गई. राज्य सरकार ने वहीं मृतकों के परिजनों को 4 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है. बीते दो दिनों में बारिश से अब तक लगभग 800 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.

इसमें संपत्ति को नुकसान पहुंचा है और कई सामान भी खराब हुए हैं. बारिश के कारण आगरा प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों को 27 और 28 जुलाई को बंद रहने का आदेश दिया है. कई जगहों पर भारी जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या आ रही है. आगरा के एमजी रोड पर एक पेड़ गिर जाने से ट्रैफिक जाम लग गया.

Advertisement

प्रशासन ने चेतावनी जारी कर कहा है कि 27 जुलाई की रात को आगरा में आंधी के साथ बारिश आ सकती है. प्रशासन ने सलाह दी है कि जब तक पूरी तरह जरूरी न हो, नागरिक घर के अंदर रहें. अगर बाढ़ जैसे हालात बनते हैं तो ऐसे में पानी को घर में आने से रोकने के लिए जरूरी इंतजाम कर लें.

बारिश से देश का बुरा हाल

देश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही है. राजस्थान में मूसलाधार बारिश के चलते जोधपुर में बेहद हैरान करने वाले हालात पैदा हो गए हैं. महाराष्ट्र में कोल्हापुर समेत कई इलाके बारिश से बेहाल हैं. चारों तरफ पानी ही पानी है. कई नदियां खतरे के निशान के करीब हैं. उत्तराखंड में भी भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं.

Advertisement
Advertisement