scorecardresearch
 

टोल प्लाजा फायरिंग: BJP MP रामशंकर कठेरिया बोले- आत्मरक्षा में चली गोली

इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए रामशंकर कठेरिया ने कहा कि टोल प्लाजा पर जो घटना हुई, उसमें मैं बीच-बचाव कर रहा था और टोल कर्मियों का लाठी-डंडे लेकर आने का फुटेज नहीं दिखाया गया.

Advertisement
X
रामशंकर कठेरिया (फाइल फोटो)
रामशंकर कठेरिया (फाइल फोटो)

Advertisement

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष और इटावा से बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा है कि टोल प्लाजा पर आत्मरक्षा में फायरिंग की गई थी. बता दें कि दो दिन पहले आगरा के टोल प्लाजा पर रामशंकर कठेरिया के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था. इस दौरान कठेरिया के सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग भी की थी.

इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए रामशंकर कठेरिया ने कहा कि 'टोल प्लाजा पर जो घटना हुई, उसमें मैं बीच-बचाव कर रहा था और टोलकर्मियों का लाठी-डंडे लेकर आने का फुटेज नहीं दिखाया गया. कुछ लोग पुलिसकर्मी से रिवाल्वर छीनने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद सुरक्षाकर्मी ने फायर की थी लेकिन यह वीडियो नहीं दिखाया जा रहा है.' बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा कि 'इस मामले को आगरा के कुछ राजनीतिक लोग तूल दे रहे हैं और मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. मैं कहता हूं कि पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच करे और पता करे कि कौन धमकी दे रहा है, उसके खिलाफ जरूर कार्रवाई होनी चाहिए.'

Advertisement

आगरा में इनर रिंग रोड पर स्थित एक टोल बूथ से सीसीटीवी फुटेज शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें इटावा से सांसद कठेरिया के अंगरक्षक को एक टोल कर्मी की पिटाई करते और हवा में फायरिंग करते देखा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, टोल प्लाजा कर्मी ने सांसद के काफिले में शामिल सभी वाहनों के लिए टोल शुल्क मांगा था. बाद में पीड़ित ने एत्तमादपुर पुलिस थाने में सांसद और उनके अंगरक्षक के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई.

आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने कहा कि शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और सच्चाई का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement