नरेंद्र मोदी के दिल्ली में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर वेस्ट यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है. दिल्ली जाने वाली ट्रेनों पर भी खुफिया विभाग ने नजर रखनी शुरू कर दी है. बस अड्डों पर भी लोगों से सचेत रहने को कहा गया है. पुलिस अफसरों ने दिल्ली के रास्ते में बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग करानी शुरू कर दी है.
चुनाव से पहले भी बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैलियों को निशाना बनाए जाने की आशंका जताई गई थी. पटना में तो विस्फोट भी हुआ था. अब सोमवार को दिल्ली में शार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों के आने से पूरे वेस्ट यूपी में अफसरों को सचेत कर दिया गया है. गृह मंत्रालय की ओर से इस संबंध में पिछले दिनों दिल्ली में इंटेलिजेंस ब्यूरो समेत तमाम खुफिया एजेंसियों की बैठक भी बुलाई गई थी.
रविवार को अफसरों ने इस संबंध में मातहतों को निर्देशित कर दिया. एसएसपी ने बताया कि बस अड्डों, स्टेशनों पर चेकिंग कराई जा रही है. खुफिया सूत्रों की मानें तो स्लीपिंग मॉड्यूल्स पर पहले से नजर है. अब एयरो मॉड्यूल्स को भी ध्यान में रखा जा रहा है.