scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण पर वेस्ट यूपी में अलर्ट, दिल्ली जाने वाली ट्रेनों पर नजर

नरेंद्र मोदी के दिल्ली में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर वेस्ट यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है. दिल्ली जाने वाली ट्रेनों पर भी खुफिया विभाग ने नजर रखनी शुरू कर दी है.

Advertisement
X
नरेंद्र  मोदी  की  फाइल फोटो
नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो

Advertisement

नरेंद्र मोदी के दिल्ली में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर वेस्ट यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है. दिल्ली जाने वाली ट्रेनों पर भी खुफिया विभाग ने नजर रखनी शुरू कर दी है. बस अड्डों पर भी लोगों से सचेत रहने को कहा गया है. पुलिस अफसरों ने दिल्ली के रास्ते में बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग करानी शुरू कर दी है.

चुनाव से पहले भी बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैलियों को निशाना बनाए जाने की आशंका जताई गई थी. पटना में तो विस्फोट भी हुआ था. अब सोमवार को दिल्ली में शार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों के आने से पूरे वेस्ट यूपी में अफसरों को सचेत कर दिया गया है. गृह मंत्रालय की ओर से इस संबंध में पिछले दिनों दिल्ली में इंटेलिजेंस ब्यूरो समेत तमाम खुफिया एजेंसियों की बैठक भी बुलाई गई थी.

Advertisement

रविवार को अफसरों ने इस संबंध में मातहतों को निर्देशित कर दिया. एसएसपी ने बताया कि बस अड्डों, स्टेशनों पर चेकिंग कराई जा रही है. खुफिया सूत्रों की मानें तो स्लीपिंग मॉड्यूल्स पर पहले से नजर है. अब एयरो मॉड्यूल्स को भी ध्यान में रखा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement