आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सपा ने बसपा और सत्ताधारी भाजपा को बड़ा झटका दिया. दरअसल, बसपा के 6 निलंबित और भाजपा का 1 विधायक आज सपा में शामिल हो गए. इन सभी विधायकों ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा की सदस्यता ली. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के खिलाफ जनाक्रोश इतना है, जनता इतनी दुखी है कि आने वाले समय में भाजपा का सफाया हो जाएगा.
अखिलेश यादव ने कहा, बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो सपा में आना चाहते हैं. आने वाले समय में तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी. अखिलेश ने कहा, भाजपा ने घोषणापत्र के वादों को पूरा नहीं किया. भाजपा ने वादा किया था कि 2022 तक किसानों की दोगुनी हो जाएगी. लेकिन आज किसान ये जानना चाहता है कि किसानों की आय दोगुनी कब होगी. आज सभी जरूरी सामान महंगा हो गया.
भाजपा ने संकल्प पत्र के वादे पूरे नहीं किए
अखिलेश ने कहा, भाजपा के संकल्पपत्र का कोई भी पेज देख लीजिए, एक भी वादा पूरा नहीं किया गया. इसके अलावा अधिकतम मूल्य पर धान की खरीद का वादा किया गया था. आज उत्तर प्रदेश का किसान के धान की खरीद नहीं हो पा रही है.
अखिलेश यादव ने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वादा किया था कि झांसी और मथुरा में मेट्रो बनेगी. लेकिन कहीं मेट्रो नहीं बनी. सिर्फ उन्हीं शहरों में मेट्रो का काम हुआ है, जो सपा काल में पास हुए थे.
अपना पन्ना नहीं पढ़ते भाजपा वाले
अखिलेश ने कहा, भाजपा ने 2017 में लोक कल्याण संकल्प पत्र बनाकर कूड़े में फेंक दिया. भाजपा पन्ना प्रभारी तो बनाते है, लेकिन अपने ही बनाए पन्ने को नहीं पढ़ा. अखिलेश ने कहा, सरकार बताए किसानों और खेती के कौन सा अच्छा काम किया. बुंदेलखण्ड के लोगो ने सबसे ज्यादा भाजपा पर भरोसा किया, लेकिन जितना ज्यादा भरोसा जनता ने किया, उतना बड़ा धोखा भाजपा ने दिया. शिक्षण संस्थानों को चौपट कर दिया गया है एक सोच विशेष के लोगो को बैठा दिया गया ताकि सालों तक उसी सोच के लोग आते रहें.
बसपा के ये विधायक हुए सपा में शामिल
1- असलम राइनी ( भिनगा-श्रावस्ती)
2- असलम अली चौधरी (ढोलाना-हापुड़),
3- मुजतबा सिद्दीकी (प्रतापपुर-इलाहाबाद),
4- हाकिम लाल बिंद (हांडिया-प्रयागराज),
5- हरगोविंद भार्गव (सिधौली-सीतापुर),
6- सुषमा पटेल (मुंगरा बादशाहपुर)
इसके अलावा भाजपा के सीतापुर से विधायक राकेश राठौर सपा में शामिल हो गए.