हैदराबाद से सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है. आजतक के पास इस चार्जशीट की कॉपी है. चार्जशीट के मुताबिक, ओवैसी पर जानलेवा हमले करने वाले आरोपी सचिन और शुभम ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. इतना ही नहीं, दोनों ने ये भी बताया है कि उनकी इच्छा बड़े हिंदुत्ववादी नेता बनने की थी, इसलिए वो मुस्लिम सांसद को मारकर खुद को फेमस करना चाहते थे.
ओवैसी पर जानलेवा हमला उस वक्त हुआ था, जब वो यूपी में विधानसभा चुनाव का प्रचार कर रहे थे. ये हमला 3 फरवरी को हुआ था. उस समय हापुड़ के पास टोल प्लाजा पर ओवैसी की कार पर गोलीबारी हुई थी. इस हमले में ओवैसी बाल-बाल बचे थे. मामले में पुलिस ने सचिन और शुभम नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. हमले के दो महीने बाद पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है.
हापुड़ पुलिस की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट के मुताबिक, आरोपी सचिन और शुभम ओवैसी की हत्या करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने 32 बोर की पिस्टल से हमला किया था. ओवैसी की हत्या करने का मकसद एक बड़ा हिंदुत्ववादी नेता बनना था.
घृणा पैदा करना था मकसद
इस चार्जशीट में लिखा है कि आरोपी सचिन और शुभम ने जाति और धर्म के आधार पर देश में दो वर्गों में घृणा पैदा करने वाला काम करते हुए इस वारदात को अंजाम दिया था. चार्जशीट के मुताबिक, आरोपियों ने NH-09 पर दिन के वक्त भीड़-भाड़ वाले टोल प्लाजा पर ओवैसी को टारगेट करके उन्हें मारने की कोशिश पूरी तैयारी के साथ की थी.
पुलिस ने चार्जशीट में ये भी लिखा है कि अगर इस हमले में सांसद या कोई और व्यक्ति घायल भी हो जाता तो न सिर्फ हापुड़ बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब हो जाती. इतना ही नहीं, इस पूरी घटना को कुछ असामाजिक तत्व हाईलाइट करके और माहौल खराब करते.
हापुड़ पुलिस ने अपनी चार्जशीट में सचिन और शुभम के अलावा दोनों को हथियार सप्लाई करने वाले आलिम को भी आरोपी बनाया है. इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश) और 120B (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत केस दर्ज किया है. इस चार्जशीट में कुल 61 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों के बयानों के अलावा ओवैसी का बयान भी चार्जशीट में शामिल किया है.
पुलिस ने बताया है कि तीनों आरोपियों का वैज्ञानिक परीक्षण भी करवाया गया है. इसके अलावा ओवैसी की लैंड रोवर कार का भी फोरेंसिक एक्जामिनेशन किया गया है.