scorecardresearch
 

UP Chunav: असदुद्दीन ओवैसी का दावा- AIMIM प्रत्याशी गुड्डू जमाली पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया हमला

सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण का मतदान होना है. मतदान से एक दिन पहले ही AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सपा कार्यकर्ताओं पर उनकी पार्टी के प्रत्याशी पर हमला करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाह आलम उर्फ़ गुड्डु जमाली पर हुआ हमला
  • शाह आलम सुरक्षित हैं लेकन दो साथी गंभीर रूप से घायल

आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार सपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है. ट्विटर पर जानकारी देते हुए ओवैसी ने कहा कि आज़मगढ़ शहर में उनके प्रत्याशी गुड्डू जमाली पर सपा के कार्यकर्ताओं ने हमला किया है.

Advertisement

असदुद्दीन ओवैसी ने ट्विट कर जानकारी दी कि सपा कर्याकर्ताओं ने शनिवार की रात करीब 1:30 बजे, आज़मगढ़ के मोहल्ला कोट चौराहा में उनकी पार्टी के प्रत्याशी शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली पर हमला किया. ये हमलावर नशे की हालत में थे. हमले में शाह आलम के दो साथी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जबकि शाह आलम पूरी तरह से सुरक्षित हैं. 

असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी बौखलाहट की शिकार हो गई है. उन्होंने यह भी कहा है कि वे गोलियों और लाठियों से डरने वाले नहीं हैं.

असदुद्दीन ओवैसी ने आज़मगढ़ पुलिस से इन असामाजिक तत्वों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए इनपर एक्शन होना ज़रूरी है. इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी गई है.

 

आपको बता दें कि पिछले महीने यानी 3 फरवरी को असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर भी हमला किया गया था. वे मेरठ से जनसंपर्क करके दिल्ली लौट रहे थे, तब छिजारसी टोल प्लाजा से गुजरते वक्त दो अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर गोलियां चला दी थीं. इस घटना में ओवेसी सुरक्षित बच गए थे. उनकी कार पर 3 गोलियों के निशान साफ देखे जा सकते थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था. 

Advertisement

आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया था कि उनका संगठन पहले से ज़्यादा मज़बूत हुआ है, इसलिए इस बार AIMIM का प्रदर्शन 2017 से बेहतर होगा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सोमवार 7वें और अंतिम चरण का मतदान होना है. इस चरण में पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इसमें कुल 613 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

Advertisement
Advertisement