AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तरप्रदेश चुनाव के मैदान में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है. 'आज तक' के पंचायत कार्यक्रम में असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह को ललकारते हुए कहा कि मुलायम सिंह मुझसे डरते हैं. उन्होंने कहा कि 'मैंने मुलायम सिंह की नींद हराम कर दी है'.
ओवैसी बोले की उत्तर प्रदेश में सभी पार्टियों की रैली होती है मगर मुलायम सिंह मेरी रैली नहीं होने देते. ओवैसी ने कहा कि यूपी के चुनाव में वह समाजवादी पार्टी और बीजेपी को हराने का काम करेंगे.
माया के साथ कर सकते हैं गठबंधन
ओवैसी ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका गठबंधन हो, मगर समाजवादी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस के साथ नहीं. मतलब साफ है ओवैसी मायावती के साथ जाना चाहते हैं. यह बात अलग है कि मायावती ओवैसी के साथ गठबंधन करेगी या नहीं.
सभी पार्टियों ने किया मुस्लिमों का शोषण
ओवैसी का कहना है कि बीजेपी हो या समाजवादी पार्टी या फिर कांग्रेस. सब ने मुसलमानों का शोषण किया और उन्हें वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया. ओवैसी का कहना है कि जनता समाजवादी पार्टी से परेशान है. दिल्ली की सरकार ने भी कुछ नहीं किया. अच्छे दिनों के वादे कहां गए. जमीन पर कुछ नहीं दिखता. ओवैसी का कहना है कि अमित शाह से राष्ट्रवाद का और मुलायम सिंह सेकुलरिज्म का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए. अमित शाह के साथ मीटिंग के सवाल पर कहां की मैं और अमित शाह समुद्र के दो किनारे हैं. जो कभी नहीं मिल सकते.