scorecardresearch
 

ओवैसी का UP दौरा कैंसिल, पार्टी बोली-सरकार की बुजदिली का नतीजा

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का यूपी दौरा कैंसिल हो गया है. ओवैसी गुरुवार को लखनऊ में जनसभा करने वाले थे, लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें सभा और रोड शो करने की मंजूरी नहीं दी. रैली की इजाजत नहीं मिलने के बाद एआईएमआईएम ने इसे सपा सरकार की बुजदिली का नतीजा बताया है.

Advertisement
X
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी

Advertisement

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का यूपी दौरा कैंसिल हो गया है. ओवैसी गुरुवार को लखनऊ में जनसभा करने वाले थे, लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें सभा और रोड शो करने की मंजूरी नहीं दी. रैली की इजाजत नहीं मिलने के बाद एआईएमआईएम ने इसे सपा सरकार की बुजदिली का नतीजा बताया है.

सरकार ने क्यों नहीं दी रैली की मंजूरी
एआईएमआईएम की लोकल यूनिट की तरफ से आज लखनऊ के रिफाह-ए-आम क्लब मैदान में ‘हालात-ए-हाजरा’ पर एक कार्यक्रम होना था. इसमें ओवैसी को भी शिरकत करनी थी, लेकिन एडीएम जयशंकर दुबे के साइन किए गए लेटर के जरिये प्रशासन ने बुधवार को इस कार्यक्रम को शांति व्यवस्था के हित में रद्द कर दिया.

यूपी सरकार की हरकत निंदनीय
एआईएमआईएम के प्रान्तीय अध्यक्ष शौकत अली ने कहा, 'ओवैसी को न तो रैली करने की इजाजत है और न ही रोड शो करने की। ऐसे में उनके दौरे का कोई मतलब नहीं था। सपा सरकार की इस हरकत की हम आलोचना करते हैं.' बता दें, यूपी में जनसभा के लिए ओवैसी को बाराबंकी, फैजाबाद और आजमगढ़ भी जाना था.

Advertisement

सपा नहीं कर सकती ओवैसी का मुकाबला
अली ने आरोप लगाया कि सपा सरकार के पास ओवैसी का मुकाबला करने की हिम्मत नहीं है. यूपी में इमरजेंसी लगा है. जनता से चुने गये एक सांसद और पार्टी अध्यक्ष को प्रदेश में आने से बार-बार रोका जा रहा है. ऐसा करके लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है.

अखिलेश ने नहीं पूरे किए वादे
शौकत अली ने दावा किया कि अखिलेश सरकार ने पिछले चार साल के दौरान मुसलमानों से किये गये वादे पूरे नहीं किये हैं. प्रदेश में दलित और मुस्लिम वर्ग के लोग एआईएमआईएम के साथ आ रहे हैं. अति पिछड़े वर्ग के लोग भी बहुत तेजी से जुड़ रहे हैं. यही वजह है कि सपा सरकार ओवैसी से डरी हुई है.

ओवैसी ने दिया था विवादित बयान
रविवार को महाराष्ट्र के लातूर जिले में ओवैसी ने विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा, 'चाहे मेरे गले पर चाकू रख दो, लेकिन मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा।' इस बयान का वीडियो सोमवार को सामने आया. इसके बाद मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में ओवैसी के खिलाफ देशद्रो‍ह के आरोप में पीआईएल फाइल की गई. लखनऊ के सीजेएम कोर्ट में भी उनके खिलाफ देशद्रोह की शिकायत की गई है.

Advertisement
Advertisement