उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों की एक्सरसाइज़ शुरू हो गई है. अभ्यास की शुरुआत में सबसे पहले हरक्यूलिस C130J लैंड किया गया. उसके बाद सुखोई, मिराज, जगुआर ने अपना जलवा दिखाया. यहां पर एयरफोर्स के करीब 20 विमान उतरेंगे. युद्ध में आपात स्थिति से निपटने को इस एक्सरसाइज़ को किया जा रहा है.
लाइव अपडेट्स -
- सुखोई 30 भी एक्सरसाइज में शामिल हुआ, एक्सप्रेस-वे पर किया टचडाउन.
- सबसे पहले हरक्यूलिस C130J की लैंडिंग हुई है. ये एक मालवाहक एयरक्राफ्ट है. एक्सप्रेस-वे पर लैंड होते ही इसमें से कई गाड़ियां निकलीं. हरक्यूलिस C130J उन्नाव के पास लैंड हुआ.
#WATCH The first of 16 Indian Air Force planes lands on Lucknow-Agra expressway near Unnao pic.twitter.com/cx0GYkaonk
— ANI UP (@ANINewsUP) October 24, 2017
Uttar Pradesh: The first of 16 Indian Air Force planes lands on Lucknow-Agra expressway near Unnao pic.twitter.com/kXKy5MWtC1
— ANI UP (@ANINewsUP) October 24, 2017
- 3 जगुआर लड़ाकू विमान भी आगरा एक्सप्रेस वे पर टचडाउन हुए.
- आगरा एक्सप्रेस-वे पर मिराज 2000 ने टच डाउन किया.
Indian Air Force fighter jet plane lands on Lucknow-Agra expressway pic.twitter.com/HCWPnE6mSl
— ANI UP (@ANINewsUP) October 24, 2017
Indian Air Force jet planes lands on Lucknow-Agra expressway near Unnao pic.twitter.com/wMo1n9BdXT
— ANI UP (@ANINewsUP) October 24, 2017
Two IAF Sukhoi fighter jet aircraft carry out flypast near Unnao pic.twitter.com/tBxpn0dYwS
— ANI UP (@ANINewsUP) October 24, 2017
ये हैं तैयारी -#WATCH Indian Air Force aircraft on Lucknow-Agra expressway during IAF landing exercise pic.twitter.com/5hF9liTBcH
— ANI UP (@ANINewsUP) October 24, 2017
- तैयारियों में सड़क को एयरस्ट्रिप का रूप दिया गया है जिसके लिये जरूरी मार्किंग की गई है.
- एक्सप्रेस-वे के छोटे से छोटे गढ्ढो को सीमेंट और मसाले से भरा गया है.
- एक्सप्रेस-वे की स्ट्रिप पर ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हरक्युलिस सी-17 की भी लैंडिंग किए जाने की बात भी कही जा रही है.
- इस टच डाउन के दौरान कई बार विमानों को एक्सप्रेस-वे पर उतारा जाएगा. पहला टच डाउन सुबह दस बजे किया जाएगा.
- कानपुर से लखनऊ के बीच एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक बंद होने से एक्सप्रेस-वे पर आने वालों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.
- इस दौरान वाहनों के लिये वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.
- आगरा से आने वाले वाहन कानपुर के अरौल में एक्सप्रेस-वे से नीचे उतर जाएंगे.
गौरतलब है कि देश में ऐसा प्रयोग पहली बार 2015 में किया गया था. जब एयरफोर्स के मिराज फाईटर प्लेन ने किसी राजमार्ग पर टच डाउन किया था. दूसरी बार ऐसा प्रयोग पिछले साल लखनऊ के पास इसी जगह पर किया गया था, जो पूरी तरह से सफल रहा था.