scorecardresearch
 

फैजाबाद: फिर गिरफ्तार हुए UP प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, किसानों से मिलने जा रहे थे

उत्तर प्रदेश विधानसभा में जीत की उम्मीद में कांग्रेस पार्टी लगातार हर जगह अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को एक बार फिर यूपी पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया.

Advertisement
X
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अजय कुमार लल्लू फिर हुए गिरफ्तार
  • फैजाबाद में किसानों के मसले पर प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और योगी सरकार के बीच आर-पार की जंग चल रही है. गुरुवार को एक बार फिर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया है. फैजाबाद में किसानों की भूमि अधिग्रहण के मसले पर अजय कुमार लल्लू उनसे मुलाकात करने जा रहे थे, लेकिन यूपी पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट कर लिखा, ‘फैजाबाद के अंदर एयरपोर्ट व सड़क चौड़ीकरण में हो रहे भूमि अधिग्रहण में किसानों के हकों की अनदेखी हो रही है. सरकार भूमि अधिग्रहण कानून का मखौल उड़ा रही है. किसान भाइयों से मिलने के लिए फैज़ाबाद के लिए निकल चुका है. किसान भाईयों के साथ अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.’

इसके कुछ देर बाद ही पूर्वी कांग्रेस की ओर से ट्वीट कर गिरफ्तारी की जानकारी दी गई. यूपी ईस्ट कांग्रेस ने लिखा कि किसानों का दर्द जा जानने फैज़ाबाद जा रहे प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को किसान विरोधी सरकार ने बाराबंकी टोल प्लाजा से गिरफ़्तार किया.

Advertisement


आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार यूपी पुलिस ने अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार या हिरासत में लिया है. हाल ही में NEET-JEE परीक्षाओं के मसले पर भी अजय कुमार लल्लू की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया था, जब उन्हें हिरासत में ले लिया गया था.

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी यूपी में 2022 चुनाव में बड़ी जीत की कोशिश कर रही है. पार्टी की ओर से लगातार कई मसलों को उठाया जा रहा है. 
 

 

Advertisement
Advertisement