scorecardresearch
 

अजय मिश्र टेनी के फिर बिगड़े बोल, बोले- पत्रकार बेवकूफ... चौथा स्तंभ कुछ नहीं होता, मीडिया प्रचार करने के लिए है

संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर शहर के राजापुर मंडी समिति में धरना दिया था. इसमें गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को बर्खास्त करने, जेलों में पड़े निर्दोष किसानों की रिहाई, MSP गारंटी कानून समेत कई मांगों को पूरा करने के लिए सरकार से मांग की गई थी. धरने के बाद अजय मिश्र टेनी ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर विवादित बयान दिया था.

Advertisement
X
अयज मिश्र टेनी ने फिर दिया विवादित बयान (फाइल फोटो)
अयज मिश्र टेनी ने फिर दिया विवादित बयान (फाइल फोटो)

किसान नेता राकेश टिकैत को दो कौड़ी का आदमी बताने के बाद विवादों में घिरे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का एक और विवादित वीडियो सामने आ गया है. इस बार उन्होंने मीडिया को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया. उन्होंने कहा कि कुछ पत्रकार बेवकूफ हैं. कोई  चौथा स्तंभ नहीं होता, सिर्फ तीन स्तंभ ही होते हैं. उनके प्रचार और प्रसार को देखते हुए उन्हें चौथा स्तंभ कहा गया है. मीडिया में कुछ ऐसे लोग घुस गए हैं, जो गैर जिम्मेदाराना हैं, उनको ठीक करना होगा.

Advertisement

पत्रकारों-किसानों के लिए नहीं दिया कुत्ते वाला बयान

अजय मिश्र ने अपने कुत्ते वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा- मैंने कुत्ते वाला बयान न पत्रकारों के लिए दिया और न ही किसानों के लिए दिया. मैंने यह बयान गांव की भाषा में कही कि हम अपने रास्ते जा रहे.

मालूम हो कि टेनी ने सोमवार को कहा था कि राकेश टिकैत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं, वो दो कौड़ी का आदमी है. कई बार होता है कि कुत्ते सड़क पर भौंका करते हैं, कई बार गाड़ी के पीछे दौड़ा करते हैं. यह उनका स्वभाव होता है. इसके लिए मैं कुछ नहीं कहूंगा.

राकेश टिकैत की वजह से लखमीपुर में हुई हिंसा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने यह बात बताई थी कि धरने के दौरान टिकैत ने मुझे और लखीमपुर को लेकर अपशब्द कहे, मुझे गुंडा कहा. टेनी ने कहा कि लोगों को मुझसे दूरी बनाकर रखनी चाहिए. हम अपने काम से काम रखते हैं.

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राकेश टिकैत के कारण यहां हिंसा हुई थी. सबसे ज्यादा चीनी लखीमपुर के किसान पैदा करते हैं. टिकैत हताश और निराश हैं. हम टिकैत से बड़े किसान हैं उनसे ज्यादा जमीन है और ट्रैक्टर हैं.

मोदीजी! दागी मंत्रियों को कब तक बचाते रहेंगे

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट पर अजय मिश्र टेनी पर हमला बोला. उन्होंने लिखा- सत्ता के संरक्षण के नशे का असर देखिए: गृह राज्य मंत्री एक के बाद एक किसानों को अपमानित करने वाले बयान दिए जा रहे हैं. लखीमपुर किसान नरसंहार के पहले भी इन्होंने किसानों को धमकाया था. प्रधानमंत्रीजी! दागी मंत्रियों को कब तक बचाते रहेंगे? कब तक इनकी बदजुबानी को हौसला देते रहेंगे?

 

 

Advertisement
Advertisement