scorecardresearch
 

अखिलेश ने रेल मंत्री से नई रेलवे लाइन का अनुरोध किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रेल मंत्री पवन कुमार बंसल से वाराणसी-गोरखपुर वाया मुबारकपुर हेतु नई रेलवे लाइन स्वीकृत कराये जाने का अनुरोध किया है.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

राज्य के बुनकर बाहुल क्षेत्र मुबारकपुर के बुनकरों की यातायात संबंधी समस्याओं के निराकरण तथा उन्हें और अधिक सुविधायें मुहैय्या कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रेल मंत्री पवन कुमार बंसल से वाराणसी-गोरखपुर वाया मुबारकपुर हेतु नई रेलवे लाइन स्वीकृत कराये जाने का अनुरोध किया है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने सोमवार को रेल मंत्री को भेजे अपने पत्र में कहा कि मुबारकपुर बनारसी साड़ियों के लिये विश्वविख्यात है. इस क्षेत्र में बहुत बड़ी संख्या में बुनकर रहते हैं और बनारसी साड़ियों के निर्माण कार्य में लगे हुए हैं. इस क्षेत्र की पहुंच यातायात की दृष्टि से दुर्गम है. बुनकरों को बनारसी साड़ी के निर्माण के लिये कच्चा माल को, जो प्राय: सूरत, बैंगलूर, मालदा से मंगाया जाता है तथा कुछ माल चीन से भी आयात होता है, मंगाने में काफी मुश्किल होती है.

इसी प्रकार अपने उत्पाद को बाहर के क्षेत्रों ,देश के कोने-कोने में और निर्यात करने में भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. यादव ने बुनकरों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्री से वाराणसी-गोरखपुर वाया मुबारकपुर हेतु नई रेलवे लाइन बिछाये जाने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि इस रेलवे लाइन के बनने के उपरान्त बुनकरों की समस्याएं काफी हद तक समाप्त हो जायेंगी और वे अपना कार्य सुचार रूप से कर सकेंगे.

Advertisement
Advertisement