बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने बुधवार को पार्टी के पूर्व नेता अखिलेश दास पर गम्भीर आरोप लगाए. मायावती ने कहा कि अखिलेश ने दोबारा राज्यसभा भेजने के लिए उन्हें 100 करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी.
मायावती ने इस दौरान यूपी से राज्यसभा जाने वाले दो प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी की. लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित BSP कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में मायावती ने कहा, 'अखिलेश ने 100 करोड़ रुपये की पेशकश की थी. उसने कहा कि इतना पैसा ले लीजिए और राज्यसभा भेज दीजिए लेकिन मैंने मना कर दिया.'
बकौल मायावती, 'मैंने अखिलेश दास को स्पष्ट तौर पर बता दिया कि BSP धन्ना सेठों की नहीं, सर्वसमाज के सहयोग से चलने वाली पार्टी है. तुम मुझे 200 करोड़ रुपये भी दोगे, तो राज्यसभा का टिकट नहीं मिलेगा.'
गौरतलब है कि BSP से राज्यसभा सदस्य रहे अखिलेश दास ने कुछ दिनों पहले ही पार्टी छोड़ने की आधिकारिक घोषणा की थी.
मायावती ने इस दौरान BSP की तरफ से राजाराम और बीर सिंह एडवोकेट को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की. मायावती ने कहा, 'पार्टी ने राज्यसभा जाने वाले दो नामों पर अंतिम फैसला कर लिया है. यूपी से राज्यसभा की दो सीटों के लिए आजमगढ़ के राजा राम और मुरादाबाद के बीर सिंह एडवोकेट बसपा प्रत्याशी होंगे.'
मायावती ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वर्तमान में पार्टी के कोटे से सिर्फ दो ही लोग राज्यसभा जा सकते हैं. पार्टी ने दलित समुदाय से जुड़े व्यक्ति को ही इन दोनों सीटों से राज्यसभा भेजने का फैसला किया है.