अखिलेश यादव सरकार ने 12वीं पास छात्रों को जो लैपटॉप फ्री बांटे थे, वही लैपटॉप आगामी लोकसभा चुनाव की जंग में आम आदमी पार्टी ( AAP) का हथियार बनेंगे.
यूपी में आप अपने टेक्नोफ्रेंडली अभियान में वेबसाइट के माध्यम से दूर-दराज के इलाके में रह रहे टेक-फ्रेंडली युवाओं तक पहुंचने की तैयारी में है. इसके लिए पार्टी अपनी वेबसाइट पर यूपी का लिंक अपलोड करने जा रही है. इसके माध्यम से लोगों को सदस्यता दिलाई जाएगी और उन्हें पार्टी के एजेंडे और नीतियों से वाकिफ कराया जाएगा. इससे नेताओं की उस छवि को तोडऩे में आसानी होगी, जो समाज में अभी तक प्रचलित रही है.
AAP के एक नेता बताते हैं कि इस बार यूपी में 55 लाख से ज्यादा नए मतदाता होंगे. उन्होंने कहा कि हम पूरी तैयारी में हैं कि ऐसे युवाओं तक अपने विचार पहुंचा सकें, जो बदलाव की बात करते हैं, उन्हें इस बदलाव का हिस्सा बनाया जाए.
अखिलेश सरकार की ओर से बांटे गए लैपटॉप ने युवाओं में काफी तेजी से तकनीक का प्रचार किया है. लैपटॉप पाने वाले इन 10 लाख स्टूडेंट्ïस में करीब 6 लाख इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. यही युवा आने वाले चुनाव में AAP के लिए महत्वपूर्ण है.
सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे AAP के अभियान में ये युवा काफी अहम साबित होंगे और इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी टेक्नोफ्रेंडली प्रचार अभियान शुरू करने जा रही है.