उत्तर प्रदेश में भले ही निजाम बदल गया है, लेकिन औरैया जनपद के अधिकारियों की निगाह में अभी भी सरकार पुरानी ही है. यही कारण है कि एक सरकारी कार्यक्रम में बांटी गई पुस्तिका में न केवल प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री का नाम गलत छपा, बल्कि पूर्व की मायावती सरकार का गुणगान भी पाया गया.
औरैया जिले में मुरादगंज के क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान बकेवर इटावा की ओर से प्रधानों के लिए चलाए जा रहे प्रशिक्षण के दौरान बांटी गई किताबों में दद्दू प्रसाद को ग्रामीण विकास मंत्री और मुकुल सिंघल को प्रमुख सचिव बताया गया है. औरैया के अजीतमल ब्लॉक में क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान बकेवर के बैनर तले चलाए गए राष्ट्रीय रोजगार गारंटी प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को विकास परक योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई.
सबसे अहम बात यह है कि इन किटों में वर्तमान सरकार की विकास योजनाओं को दर किनार कर वर्ष 2010 में छपी पूर्व की बसपा सरकार की उपलब्धियों से भरमार रोजगार पुस्तिकाएं बांटी गईं. इसमें तत्कालीन ग्राम विकास मंत्री दद्दू प्रसाद व प्रमुख सचिव मुकुल सिंघल की फोटो भी छपी है.
मामले के सुर्खियों में आने के बाद अधिकारियों ने सफाई दी कि प्रशिक्षण के दौरान ग्राम विकास संस्थान लखनऊ से पूर्व में छपी किताबें भेज दी गई थी जो प्रशिक्षण के दौरान बांटी गई.