scorecardresearch
 

अखिलेश के राज में मायावती का गुणगान

उत्तर प्रदेश में भले ही निजाम बदल गया है, लेकिन औरैया जनपद के अधिकारियों की निगाह में अभी भी सरकार पुरानी ही है. यही कारण है कि एक सरकारी कार्यक्रम में बांटी गई पुस्तिका में न केवल प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री का नाम गलत छपा, बल्कि पूर्व की मायावती सरकार का गुणगान भी पाया गया.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश में भले ही निजाम बदल गया है, लेकिन औरैया जनपद के अधिकारियों की निगाह में अभी भी सरकार पुरानी ही है. यही कारण है कि एक सरकारी कार्यक्रम में बांटी गई पुस्तिका में न केवल प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री का नाम गलत छपा, बल्कि पूर्व की मायावती सरकार का गुणगान भी पाया गया.

Advertisement

औरैया जिले में मुरादगंज के क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान बकेवर इटावा की ओर से प्रधानों के लिए चलाए जा रहे प्रशिक्षण के दौरान बांटी गई किताबों में दद्दू प्रसाद को ग्रामीण विकास मंत्री और मुकुल सिंघल को प्रमुख सचिव बताया गया है. औरैया के अजीतमल ब्लॉक में क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान बकेवर के बैनर तले चलाए गए राष्ट्रीय रोजगार गारंटी प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को विकास परक योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई.

सबसे अहम बात यह है कि इन किटों में वर्तमान सरकार की विकास योजनाओं को दर किनार कर वर्ष 2010 में छपी पूर्व की बसपा सरकार की उपलब्धियों से भरमार रोजगार पुस्तिकाएं बांटी गईं. इसमें तत्कालीन ग्राम विकास मंत्री दद्दू प्रसाद व प्रमुख सचिव मुकुल सिंघल की फोटो भी छपी है.

मामले के सुर्खियों में आने के बाद अधिकारियों ने सफाई दी कि प्रशिक्षण के दौरान ग्राम विकास संस्थान लखनऊ से पूर्व में छपी किताबें भेज दी गई थी जो प्रशिक्षण के दौरान बांटी गई.

Advertisement
Advertisement