scorecardresearch
 

ताजमहल का दीदार अब दोगुनी कीमत पर

उत्तर प्रदेश में मौजूद ऐतिहासिक स्मारकों का दीदार करने के लिए अब सैलानियों को जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तर प्रदेश में मौजूद ऐतिहासिक स्मारकों का दीदार करने के लिए अब सैलानियों को जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी का दीदार करने के लिए अब सैलानियों को दोगुनी कीमत पर टिकट खरीदनी होगी. टिकट की बढ़ी कीमतें एक अप्रैल 2016 से लागू हो गई.

विदेशी सैलानियों के अलग रेट
भारतीय सैलानियों के लिए ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी में अब एंट्री के लिए 40 रुपये के टिकट लेने होंगे. पहले 20 रुपये में एंट्री होती थी. विदेशी सैलानियों के लिए टिकटों के रेट अलग हैं. ताजमहल के लिए पहले 750 रुपये लगते थे अब 1250 रुपये वसूले जाएंगे. आगरा किला के लिए अब 750 रुपये चुकाने होंगे. वहीं फतेहपुरसीकरी का टिकट 250 से बढ़ाकर 750 कर दिया गया.

सैलानी दिखे परेशान
इसके अलावा सार्क और बिम्सटेक देशों के लिए अलग टिकट दर हैं. सार्क देश (अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव, पाकिस्तान, श्रीलंका) बिम्सटेक देश (बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड) के नागरिकों के लिए ए-श्रेणी के स्मारकों में 30 रुपये और बी-श्रेणी के स्मारकों में 15 रुपये का टिकट लगेगा. वहीं 750, 500, 300, 200 रुपये का टिकट लेने वालों के लिए अलग लाइन लगेगी, इन्हें प्राथमिकता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. बढ़ी हुई टिकट दरों को लेकर आगरा किला देखने पहुंचे विदेश पर्यटक भी असमंजस में दिखे.

Advertisement
Advertisement