बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय महासचिव एवं नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव को आजादी के बाद से अब तक का सबसे बेबस मुख्यमंत्री बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार में कई सुपर सीएम हैं. शिवपाल सिंह यादव और आजम खां सीएम के प्रमुख दावेदार थे.
मौर्य ने आरोप लगाए कि यूपी में चाचा-भतीजे की सरकार चला रहे हैं. बसपा महासचिव ने मैनपुरी में अपने एक बयान में कहा कि प्रदेश सरकार ने अराजकता को बढ़ावा दिया है और सपा सरकार के कार्यकाल में डीएसपी से लेकर सिपाही तक 40 पुलिसकर्मियों की हत्या हो चुकी है. थाने पुलिस अधिकारी नहीं सपा कार्यकर्ता चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है.
मौर्य यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने कहा कि सपा सरकार में अराजकता का आलम यह है कि सपा कार्यकर्ता हवालात तोड़कर अपराधियों को निकाल लेते हैं. गोंडा में पशु तस्कर पकड़ने पर क्षेत्र के राज्यमंत्री और चेयरमैन के इशारे पर एसपी का तबादला कर दिया गया. उन्होंने कहा कि खनन माफियाओं पर लगाम लगाने वाली आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को निलंबित कर दिया गया.
जब ईमानदार और कर्मठ अधिकारियों के साथ ऐसी कार्रवाई होगी तो आखिर ईमानदार अधिकारी क्या करेंगे. उन्होंने मैनपुरी में ग्राम प्रधान अशोक शाक्य की हत्या के मामले को विधानसभा और विधान परिषद में उठाने की भी बात कही.