scorecardresearch
 

अखिलेश को होने लगी गन्ना किसानों की फिक्र

चार राज्यों के चुनाव नजीजों में नरेंद्र मोदी की लहर और खासकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के ऐतिहासिक प्रदर्शन ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नींद उड़ा दी है. अब तक गन्ना किसानों के मुद्दे पर ढुलमुल रवैया अपनाते रहे मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि गन्ना किसानों को हर हाल में उचित मूल्य का भुगतान किया जाए.

Advertisement
X
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

चार राज्यों के चुनाव नजीजों में नरेंद्र मोदी की लहर और खासकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के ऐतिहासिक प्रदर्शन ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नींद उड़ा दी है. अब तक गन्ना किसानों के मुद्दे पर ढुलमुल रवैया अपनाते रहे मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि गन्ना किसानों को हर हाल में उचित मूल्य का भुगतान किया जाए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि तमाम विषम परिस्थितियों के बावजूद 280 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने का मूल्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने आश्वस्त किया कि किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित कराया जाएगा. मुख्यमंत्री विधान सभा में गन्ना किसानों के सम्बन्ध में बोल रहे थे. उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विपक्षी दलों को किसानों के मुद्दे पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है.

उन्होंने पिछली बहुजन समाज पार्टी की राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में पांच वर्ष रहने के बावजूद इस दल की सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि तत्कालीन बसपा सरकार ने प्रदेश की 21 चीनी मिलों को बहुत कम दाम पर बेच दिया. जबकि वर्तमान राज्य सरकार ने चीनी निगम की जनपद मेरठ में बंद पड़ी मोहीउद्दीनपुर चीनी मिल को बहुत ही कम धनराशि खर्च कर दोबारा संचालित करा दिया. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही दूसरी चीनी मिल भी संचालित कर दी जाएंगी.

Advertisement

यादव ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार किसानों की हर संभव मदद कर रही है. सरकार द्वारा कृषक दुर्घटना बीमा योजना की धनराशि 5 लाख रुपये किए जाने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इसके अलावा राजकीय नलकूपों एवं नहरों से सिंचाई की मुफ्त सुविधा एवं कर्ज माफी जैसे निर्णय भी वर्तमान सरकार द्वारा ही लिए गए. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की राज्य सरकार के दौरान किसानों पर फायरिंग किए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि किसानों के सवालों पर विपक्षी दल जवाब देने की स्थिति में नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों के हित में वर्तमान सरकार द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों से चिन्तित विपक्षी दल अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement