scorecardresearch
 

यूपी सीएम अख‍िलेश का जेटली पर प्रहार- गैंगरेप से यूपी में पर्यटन पर असर नहीं

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के दिल्‍ली के 'निर्भया कांड' को छोटा बताने पर इसकी आलोचना की, लेकिन दूसरी ओर खुद सीना चौड़ा करके बिना सोचे समझे बोल गए कि उस गैंगरेप की वारदात से उत्तर प्रदेश के पर्यटन पर कोई असर नहीं पड़ा है.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के दिल्‍ली के 'निर्भया कांड' को छोटा बताने पर इसकी आलोचना की, लेकिन दूसरी ओर खुद सीना चौड़ा करके बिना सोचे समझे बोल गए कि उस गैंगरेप की वारदात से उत्तर प्रदेश के पर्यटन पर कोई असर नहीं पड़ा है.

Advertisement

अखिलेश ने दिल्‍ली के ‘निर्भया कांड' को 'छोटा मामला' बताए जाने को देश को अपमानित करने का कदम करार दिया. मुख्यमंत्री ने लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा, 'देश के एक बड़े मंत्री ने अभी कुछ कहा है. दिल्ली के निर्भया कांड को छोटा बताया है. इससे देश अपमानित हुआ है.'

अख‍िलेश ने जेटली पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'एक मंत्री ने कहा कि उस घटना (निर्भया कांड) से देश के पर्यटन पर असर पड़ा है, लेकिन आगरा में टूरिज्म पर तो कोई फर्क नहीं पड़ा.’ अखिलेश ने तंज भरे अंदाज में कहा, ‘लोग समझते हैं कि ताजमहल भारत में है, उत्तर प्रदेश में नहीं.’

बदायूं में गत मई में दो लड़कियों की कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या के मामले को लेकर मीडिया की भूमिका की कड़ी आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मीडिया ने बदायूं कांड को लेकर दो महीने बर्बाद किए. उसका संज्ञान अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने भी लिया, लेकिन जो दिखाया गया, वह झूठा निकला.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘अखिलेश यादव को ट्विटर पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया. मैंने पूछा कि वजह क्या है, तो बताया गया कि बदायूं कांड के कारण, लेकिन मैं कह सकता हूं कि आपके झूठे प्रचार से उत्तर प्रदेश के पर्यटन पर कोई फर्क नहीं पड़ा.’

अखिलेश ने मीडिया को नसीहत दी, ‘आप क्या दिखा रहे हैं, उससे क्या संदेश जा रहा है, इस पर सोचना पड़ेगा. संवाद होना चाहिए, लेकिन जरूरत से ज्यादा संवाद भी नुकसान पहुंचाता है.’

Advertisement
Advertisement